ETV Bharat / state

ट्रेन की बोगियों में 8 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा आइसोलेशन वार्ड, 72 मरीजों की होगी क्षमता

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 8:46 PM IST

कोरोना वायरस से निपटने के लिए दरभंगा में कई व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां डीएमसीएच में जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है. साथ ही डीएमसीएच के नर्सेज हॉस्टल में 84 और ट्रॉमा सेंटर में 8 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.

ट्रेन की बोगियों में तैयार होगा आइसोलेशन वार्ड
ट्रेन की बोगियों में तैयार होगा आइसोलेशन वार्ड

दरभंगा: कोरोना महामारी से निपटने के लिए रेलवे ने बड़ी पहल की है. इसके तहत देश के सभी जोन के अंदर आने वाले प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन की बोगियों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. इसी के तहत दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की 11 बोगियों में 72 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. ये आइसोलेशन वार्ड 8 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा.
72 मरीजों को रखने की क्षमता
दरभंगा स्टेशन के डायरेक्टर बलराम ने बताया कि 11 कोच के 9 कम्पार्टमेंट में कुल 72 मरीजों को रखने की क्षमता होगी. हर कम्पार्टमेंट में 8 मरीज रहेंगे. डॉक्टर्स और नर्सेज के लिए एक केबिन बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल के तहत कुल 55 बोगियों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने हैं. दरभंगा और जयनगर में 11-11 कोच, सहरसा में 9 कोच में काम चल रहा है. इसके अलावा समस्तीपुर और रक्सौल में भी इसी तरह के आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी
बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए दरभंगा में कई व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां डीएमसीएच में जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है. साथ ही डीएमसीएच के नर्सेज हॉस्टल में 84 और ट्रॉमा सेंटर में 8 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. इसके अलावा ललित नारायण मिथिला विवि के कोसी, बागमती और गंडक छात्रावासों में 156 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जाना है. वहीं, दरभंगा में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.

ddarbhanga
ट्रेन की बोगियों में तैयार होगा आइसोलेशन वार्ड
Last Updated :Apr 5, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.