ETV Bharat / state

दरभंगा से NDA प्रत्याशी हैं गोपालजी ठाकुर, 5 अप्रैल को भरेंगे नामांकन

author img

By

Published : Mar 27, 2019, 6:32 PM IST

दरभंगा प्रत्याशी गोपालजी ने 5 अप्रैल को नामांकन की घोषणा की है. जिसको लेकर बुधवार को एक बैठक की गई.

प्रत्याशी गोपालजी व अन्य साथी

दरभंगा: लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश से एनडीए के घोषित प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 5 अप्रैल को नामांकन करेंगे. इसको लेकर बुधवार को कार्यकर्ताओं के बीच एक बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक चुनावी तैयारियों को लेकर की गई. इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी मौजूद थे.

लोगों को संबोधित करते गोपालजी ठाकुर

कर्पूरी चौक से निकलेगा जुलूस

हरि सहनी ने बताया कि 5 अप्रैल को राज मैदान से चलकर हनुमान मंदिर पहुंच कर गोपालजी भगवान का आशीर्वाद लेंगे. उसके बाद शहर के कर्पूरी चौक से लेकर लहेरियासराय तक जुलूस निकालने का काम किया जाएगा. नामांकन में कार्यकर्ताओं की अधिक-से अधिक भीड़ जुटाने के लिये सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में बैठक की जा रही है.

बैठक में मौजूद थे इतने लोग

यह बैठक चुनावी रणनीति के लिए की गई थी. इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष के अलावा नगर विधायक संजय सरावगी, लोजपा जिलाध्यक्ष गगन झा, जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती और प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर समेत बड़ी संख्या में तीनों दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Intro:दरभंगा। लोकसभा चुनाव में दरभंगा से एनडीए के घोषित प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 5 अप्रैल को नामांकन करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी।


Body:बैठक में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने बताया कि 5 अप्रैल को राज मैदान से चलकर हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रत्याशी आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद शहर के कर्पूरी चौक से लेकर लहेरियासराय तक जुलूस निकलेगा। नामांकन में कार्यकर्ताओं की अधिक-से अधिक भीड़ जुटाने के लिये सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में बैठक की जा रही है।


Conclusion:इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष के अलावा नगर विधायक संजय सरावगी, लोजपा जिलाध्यक्ष गगन झा, जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती और प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर समेत बड़ी संख्या में तीनों दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे।


बाइट 1- हरि सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष


विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.