ETV Bharat / state

'सीएम नीतीश करवा रहे अपना मानसिक इलाज', मांझी के हेल्थ बुलेटिन मांगने पर समर्थन करते हुए बोले जीवेश मिश्रा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 8:32 PM IST

पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने मांझी के हेल्थ बुलेटिन की मांग का किया समर्थन
पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने मांझी के हेल्थ बुलेटिन की मांग का किया समर्थन

BJP Supported Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से उनका हेल्थ कार्ड मांगा है. उनके इस मांग पर बीजेपी का समर्थन मिलने लगा है. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने भी मांझी के इस मांग का समर्थन किया है और सीएम को आराम करने की सलाह दी है.

दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाल में दिए बयानों को लेकर भाजपा पुरजोर तरीके से हमलावर है. भाजपा सहित विरोधी दलों के द्वारा नीतीश कुमार की मानसिक हालत सहित उनका स्वास्थ्य खराब होने की बात कही जा रही है. जीतन राम मांझी ने भी एक्स पोस्ट कर उनसे हेल्थ कार्ड मांगा है, जिसका बीजेपी समर्थन कर रही है.

जीवेश मिश्रा ने मांझी का किया समर्थन: जीतन राम मांझी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का तीखा वार खत्म भी नहीं हुआ कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति इस समय ठीक नहीं है. इस बात का परिचय उन्होंने कई बार सदन के अंदर और बाहर दिया है.

'अपना इलाज करवा रहे सीएम नीतीश': उन्होंने कहा कि बीते दिनों नीतीश कुमार ने महावीर चौधरी के श्रद्धांजलि सभा में अशोक चौधरी के ऊपर पुष्पांजलि कर दी. वहीं बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर सदन में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जो दर्शाता है कि उनकी मानसिक स्थिती ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि, ''मुझे अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि वे इस वक्त अपना इलाज करवा भी रहे हैं. उनको इस वक्त आराम की आवश्यकता है.''

"सदन के पटल पर खुद नीतीश जी ने कहा कि 'देश के इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री सदन के पटल पर खड़ा होकर ऐसा बोला, मैं अपनी निन्दा स्वयं करता हूं.' इससे साफ जाहिर हो रहा है कि मुख्यमंत्री की दिमागी हालत ठीक नहीं है. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. हमारे बुजुर्ग हैं, हमारे नेता रहे हैं. लेकिन उनको अब आराम और इलाज की जरूरत है."- जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक

प्रशांत किशोर पर दिया बयान: वहीं दरभंगा जिला में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर के द्वारा चलाये जा रहे पद यात्रा के सवाल पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि "प्रशांत किशोर राजनीति के कुशल और अच्छे व्यवसाई हैं. किस प्रकार लोगों को फंसाया जाता है. फंसाकर ताकत बनकर अन्य दलों से पैसा लिया जाता है. यह कला प्रशांत किशोर को आती है और इसमें वह महारत हैं. इस प्रकार का कोई काम वे करें तो करें. लेकिन इतना तो तय है कि 2025 में भारतीय जनता पार्टी बिहार में अपनी बदौलत सरकार बनाएगी."

मांझी ने मांगा था नीतीश से हेल्थ कार्ड: बताते चलें कि सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट डालते हुए जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी करने की मांग की. तो उनके समर्थन में बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रिपोस्ट कर लिखा है कि नीतीश कुमार केवल एक गठबंधन के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पूरे बिहार के मुख्यमंत्री हैं. इसलिए जीतन राम मांझी जी की चिंता जायज है और इसकी हमें भी चिंता है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.