ETV Bharat / state

दरभंगा में एकबार फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, कई गांव जलमग्न

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 1:17 PM IST

बाढ़ का पानी घनश्यामपुर प्रखंड, कुशेश्वर स्थान पश्चिमी और मनीगाछी प्रखंड के कुछ इलाके में घुस चुका है. निचले इलाकों में बसे घर, स्कूल डूब चुके हैं.

बाढ़ के हालात

दरभंगा: बिहार और नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण एकबार फिर बिहार में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण कमला बलान नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. जिस वजह से घनश्यामपुर प्रखंड के कुमरौली के पास बना 69 किलोमीटर पश्चिमी तटबंध पर पानी ओवर फ्लो कर गया.

बाढ़ की विभीषिका

बता दें कि जुलाई महीने में आई बाढ़ के बाद भी इसी स्थान पर तटबंध टूटने से प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया था. जिससे इलाके में भारी तबाही हुई थी. बाढ़ के बाद किसी तरह बोरे में मिट्टी डालकर इसकी मरम्मत की गई. लेकिन, इस बार जलस्तर फिर बढ़ गया और गांव में पानी घुस गया.

Darbhanga
खेत-खलिहाल डूबे

स्थानीय लोगों में गुस्सा
स्थानीय लोग कहते हैं कि उनके घरों में पानी घुस गया है. वह किसी तरह जान-माल बचाने को विवश हैं. खेत-खलिहाल डूब चुके हैं. ग्रामीणों में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर बांध मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है. जान बचाने के लिए लोग ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं.

Darbhanga
घरों में घुसा पानी

तीन प्रखंड प्रभावित
हालात इतने खराब हैं कि आवागमन पूरी तरह से बाधित है. निचले इलाकों में बसे घर, स्कूल डूब चुके हैं. फिलहाल, बाढ़ का पानी घनश्यामपुर प्रखंड, कुशेश्वर स्थान पश्चिमी और मनीगाछी प्रखंड के कुछ इलाके में घुस चुका है. दरभंगा जिला के उप विकास आयुक्त सह प्रभारी डीएम कारी प्रसाद ने कहा कि जलस्तर में बढ़ोतरी जरूर हुई है. लेकिन, हालात अभी नियंत्रण में हैं. विभागीय टीम तैयार है. प्रशासन लगातार जल संसाधन विभाग के संपर्क में है.

Darbhanga
डर के साये में ग्रामीण
Intro:नेपाल में भारी वारिश के कारण एक बार फिर से कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। जिसके चलते घनश्यामपुर प्रखंड के कुमरौली के पास 69 वें किलोमीटर बने पश्चिमी तटबंध पर से एक बार फिर पानी ओवर फ्लो कर गया। आपको बताते चलू की जुलाई महीने में भी इसी स्थान पर तटबंध टूटने से प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया था। जिससे इलाके में भारी तबाही मची थी। जिसके बाद में किसी तरह से बोरा में मिटटी डालकर इसकी मरम्मत करते हुए टेम्परोरी तटबंध का निर्माण किया गया था। लेकिन एक बार कमला-बलान नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद एक बार फिर गांवों में पानी घुसने के बाद लोगो में खौफ का माहौल है। 
Body:वही स्थानीय लोग मरम्मत के नाम पर लूट का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी प्रकट कर रहे है। कमला बलान के इस बाँध के टूटने से निचले इलाके में बड़ी तेज़ी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है। खेत खलिहान होते पानी घर और स्कुल को भी अपने कब्जे में ले लिया है, तो कई गांव एक बार फिर टापू बन गए है। कुछ जगहों पर तो गांव की सड़को पर भी बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण लोगो को आने जाने में भी परेशानी सुरु हो गयी है। हलाकि अभी परेशानिया वैसी नहीं है, लेकिन अगर पानी की रफ़्तार यही रही तो वे दिन दूर नहीं जब यह पानी तबाही के रूप में बदल जाए। फिलहाल बाढ़ का पानी घनश्यामपुर प्रखंड, कुशेश्वर स्थान पश्चमी और मनीगाछी प्रखंड के कुछ इलाके में फैलना सुरु कर दिया है। 
Conclusion:अभी बाढ़ की मार के जख्म भरे भी नहीं थे की दुबारा बाढ़ की दस्तक  के कारण लोग काफी डरे और सहमे है और हो भी क्यू नहीं बाढ़ इनके पुरे जीवन की कमाई को एक ही झटके में तबाह और उजाड़ कर बर्बाद कर देता है। ऐसे में दुबारा आया यह बाढ़ न जाने आगे क्या कहर बरपाएगा इसी अनजान डर के साये में फिलहाल लोग समय गुजार रहे है। इधर दरभंगा जिला के उप विकास आयुक्त सह प्रभारी डीएम कारी प्रसाद  ने कहा की जल वृद्धि नदी में जरूर हो रही है लेकिन अभी खतरनाक स्थिति में नहीं है विभाग के लोग मौके पर पहुंच कर नज़र बनाये हुए है और जल संसाधन विभाग के संपर्क में भी है। 

Byte ----------------
देवकांत, ग्रामीण 
अंजुम खातून, ग्रामीण 
कारी प्रसाद महतो, डीडीसी सह प्रभारी डीएम दरभंगा 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.