दरभंगाः अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 2:20 PM IST

पांच अंतरजिला बाइक चोर गिरफ्तार

दरभंगा जिले की पुलिस मधुबनी जिले के बांका गांव में छापा मारकर अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अभी गिरोह का सरगना गिरफ्त से बाहर है.

दरभंगाः जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के उदेश्य से पुलिस छापेमारी कर रही है. दरभंगा जिले की पुलिस मधुबनी जिले के बांका गांव में छापा मारकर अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी की चार बाइक, मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, मास्टर चाबी और कैंची बरामद हुई है. हालांकि गैंग का मुख्य सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई अपराधियों की पहचान
दरभंगा नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद ने बताया कि 22 दिसम्बर को केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा में बाइक चोरी की घटना हुई थी. चोरी के जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए मधुबनी जिला बिस्फी थाना क्षेत्र के खैरी बांका गांव में छापामार कर पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

पांच अंतरजिला बाइक चोर गिरफ्तार
पांच अंतरजिला बाइक चोर गिरफ्तार

सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
नगर पुलिस अधीक्षक बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी जिले से सैकड़ों बाइक चोरी की बात स्वीकार की है. पूछताछ के क्रम में पता चला कि इनके गांव का मो. चांद उर्फ इरफान इनके गिरोह का मुख्य संचालक है. इसके ऊपर बिहार के बाहर कई अन्य राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापेमारी के दौरान गिरोह का सरगना भी मौजूद था लेकिन वो मौके से फरार होने में कामयाब गया. फरार गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.