ETV Bharat / state

78 दिनों बाद खुले मिथिलांचल के प्रसिद्ध श्यामा मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं में खुशी

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 12:48 PM IST

श्यामा मंदिर दरभंगा
श्यामा मंदिर दरभंगा

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सोमवार से मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. पहले दिन ही काफी संख्या में भक्त नजर आए. इस दौरान उन्हें कई नियमों का पालन करना पड़ा.

दरभंगा: कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान बंद हुए सार्वजनिक स्थलों को सोमवार से खोलने की अनुमित दी गई है. अनलॉक-1 में भक्तों और भगवान के बीच की दूरी मिट गई है. इसी क्रम में तकरीबन 78 दिनों बाद मिथिलांचल के प्रसिद्ध श्यामा मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.

मंदिर खुलते ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंदिर प्रबंधन ने दर्शन के लिए कई शर्तें रखी हैं. नई गाइडलाइन के मुताबिक अब बिना मास्क लगाए मंदिर में प्रवेश नहीं मिल रहा है. साथ ही मंदिर प्रबंधन की ओर से हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है. वहीं, पूजा-पाठ पूरी तरह से वर्जित है.

darbhanga
मंदिर में प्रवेश से पहले दिया जा रहा सैनिटाइजर

सोशल डिस्टेंसिंग के बीच भगवान के दर्शन
श्यामा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे एक श्रद्धालु सतवंत ने कहा कि कई महीनों बाद मंदिर में माता का दर्शन कर बहुत शांति मिल रही है. मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दर्शन कराया जा रहा है. यहां कोरोना से बचाव के लिए हर सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने मंदिर प्रबंधन की व्यवस्था की तारीफ की.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कोरोना से निजात की मांगी दुआ
वहीं, अन्य श्रद्धालु सोनी कुमारी ने कहा कि करीब 3 महीने बाद वे मंदिर आई हैं. दर्शन करके बहुत अच्छा लग रहा है. प्रसाद चढ़ाने और अगरबत्ती आदि जलाने की अनुमति नहीं है. फिर भी दर्शन करके ही बहुत संतोष हुआ. उन्होंने मां श्याया से विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की.

darbhanga
श्यामा मंदिर में स्थापित मां श्यामा की मूर्ति

गाइडलाइन का पूरी तरह से किया जा रहा पालन
श्यामा मंदिर धार्मिक न्यास समिति के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय ने कहा कि कोरोना की वजह से मंदिर को 21 मार्च से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. अब सरकार के निर्देशानुसार विशेष सावधानी के तहत मंदिर को आम लोगों के लिए खोला गया है. प्रवेश के बाद साबुन से हाथ को धोना है. उसके बाद हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करना है. फिर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बनाए गए अलग-अलग गोल घेरे में रहकर मंदिर के अंदर जाना है. एक बार में केवल 5 लोगों को दर्शन की अनुमति दी गई है. हालांकि पूजा-अनुष्ठान और अन्य मांगलिक कार्यों की अनुमति अभी नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.