ETV Bharat / state

DMCH के पास कूड़े के ढेर पर पड़े बुजुर्ग के शव को नोचते रहे कुत्ते

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:28 PM IST

दरभंगा
दरभंगा

DMCH के कूड़े के ढेर पर एक बुजुर्ग के शव को कुत्ते नोच रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और डीएमसीएच प्रशासन को दी लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली.

दरभंगा: डीएमसीएच से गुजरने वाली सड़क के किनारे कूड़े के ढेर पर एक अज्ञात बुजुर्ग के शव को कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे. स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने कुत्तों को भगाया और शव की निगरानी शुरू की. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय बेता ओपी पुलिस और डीएमसीएच प्रशासन को दी. लेकिन न तो पुलिस और न ही डीएमसीएच के अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई की. शव इसी तरह पड़ा रहा.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा : DMCH में ऑपरेशन से पहले महिला की मौत, लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप

लोगों ने इसे अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया
स्थानीय मो. सदरे आलम खान ने कहा कि चार-पांच दिन पहले किसी चौकीदार ने इस बुजुर्ग को डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद से शव कूड़े के ढेर पर पड़ा है. पिछले कई घंटों से शव को कुत्ते नोच कर खा रहे थे और सूअर भी मुंह मार रहे थे.

उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर शव की निगरानी शुरू की. साथ ही डीएमसीएच प्रशासन और बेता ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी. कई घंटे बीत जाने के बावजूद न तो पुलिस और न ही डीएमसीएच प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.