ETV Bharat / state

12 घंटे में पलटे डॉ. यूसी झा, कहा- DMCH में नहीं कोई कमी, जिला प्रशासन का मिल रहा पूरा सहयोग

author img

By

Published : May 8, 2021, 1:54 PM IST

DMCH के औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष का प्राचार्य को लिखा पत्र वायरल हो गया. वायरल होने के बाद उन्होंने अब सफाई दी है. सफाई में उन्होंने कहा, कुछ मिनटों के लिए डीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी हुई थी. मैं भावुक हो गया था. लेकिन उप विकास आयुक्त से वार्ता होते ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध करा दी गयी थी. डीएमसीएच एवं जिला प्रशासन में पूर्णतयः समन्वय बना हुआ है.

डीएमसीएच
डीएमसीएच

दरभंगाः 'दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में कई मरीज इलाजरत हैं. ऑक्सीजन की कमी हुई तो भावुक होकर मैंने प्राचार्य को एक पत्र लिख दिया. पत्र में मैंने खुद को पद से हटा देने के बारे में कहा था. लेकिन अब यहां कोई कमी नहीं है. दवाएं हैं, ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है, जिला प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.' यह बातें औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष यूसी झा ने उनके द्वारा लिखे पत्र के वायरल होने के बाद कही. उन्होंने अपने लिखे पत्र को लेकर सफाई दी और अफसोस भी जताया. बता दें कि उन्होंने प्राचार्य को पत्र लिखकर खुद को पदमुक्त करने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें- 'ऑक्सिजन मिल नहीं रही, इसलिए मुझे पदमुक्त कर दीजिए' - DMCH के औषधि विभागाध्यक्ष का पत्र

जिला प्रशासन और डीएमसीएच का मिल रहा है सहयोग
डॉ. यूसी झा ने बताया कि डीएमसीएच एवं जिला प्रशासन में पूर्णतयः समन्वय बना हुआ है. जिला प्रशासन द्वारा पल-पल की निगरानी एवं अनुश्रवण किया जा रहा है. वर्तमान में सभी बेड पर कोविड पॉजिटिव मरीज इलाजरत हैं. उनका अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. अब डीएमसीएच में कोई समस्या नहीं है. सभी चिकित्सक, नर्स एवं पारा मेडिकल स्टाफ लगातार कार्य कर रहे हैं.

यह है मामला
सात मई को एक पत्र वायरल हुआ. पत्र डीएमसीएच के औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष यूसी झा ने प्राचार्य के नाम लिखा था. पत्र में उन्होंने खुद को पदमुक्त कर देने की बात कही थी. बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी ने शोकॉज मांगा था. क्योंकि डीएमसीएच में घोर कमी का पता चला था. प्राचार्य को लिखे पत्र में यूसी झा ने डीएमसीएच का पोल खोल कर रख दिया था. उन्होंने ऑक्सीजन की कमी की बात भी कही थी.

सात मई को प्राचार्य को लिखा गया पत्र
सात मई को प्राचार्य को लिखा गया पत्र
पत्र वायरल होने के बाद दी सफाई
पत्र वायरल होने के बाद दी सफाई

दी है सफाई
इस बारे में यूसी झा ने सफाई दी है कि कुछ मिनटों के लिए डीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी हुई थी. मैं भावुक हो गया था. लेकिन उप विकास आयुक्त से वार्ता होते ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध करा दी गयी थी. बता दें कि ऑक्सीजन की आपूर्ति प्राप्त होते ही यूसी झा को अपने लिखे पत्र पर अफसोस होने लगा. लेकिन इतने देर में पत्र वायरल हो चुका था.

यह भी पढ़ें- बिहार के अस्पतालों में कबाड़ हो रहे वेंटिलेटर, टेक्नीशियन की कमी से टूट रही मरीजों की सांसें

यह भी पढ़ें- इतनी लाशें कि 'मुक्तिधाम' में भी छाया लकड़ियों का संकट

यह भी पढ़ें- 'मुझे मुखाग्नि सिर्फ तुम ही देना...' पति की आखिरी इच्छा पत्नी ने की पूरी, किया अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.