तिलकुट का स्टॉल लगाकर योजनाओं की ब्रांडिंग कर रहा डाक विभाग

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 10:40 AM IST

तिलकुट से योजनाओं की ब्रांडिंग

डाक विभाग इन दिनों दरभंगा के डाकघर में गया का प्रसिद्ध तिलकुट बेच रहा है. वहीं दरभंगा का डाकघर तिलकुट बेचने के मामले में पूरे बिहार में अव्वल है. यही नहीं डाकविभाग तिलकुट बेचने के साथ डाक विभाग विभिन्न योजनाओं की जानकारी दे रहा है.

दरभंगाः गया का प्रसिद्ध तिलकुट इन दिनों दरभंगा में धमाल मचा रहा है. इस बार डाक विभाग ने गया के तिलकुट की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और बिक्री का जिम्मा संभाला है. डाकघरों के माध्यम से पूरे बिहार में गया के तिलकुट की बिक्री हो रही है. दरभंगा डाक प्रमंडल इस तिलकुट की बिक्री के मामले में पूरे बिहार में अव्वल है. प्रधान डाकघर समेत सभी प्रमुख पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर लोग हाथों-हाथ तिलकुट खरीद रहे हैं.

तिलकुट के साथ मिल रही योजनाओं का जानकारी

तिलकुट बेचने के साथ डाक विभाग अपनी विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दे रहा है. तिलकुट के पैकेट्स पर डाक जीवन बीमा समेत कई योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी कर रह है. जिसे पढ़ कर लोग इन योजनाओं के प्रति भी आकर्षित हो रहे हैं. वहीं डाक विभाग अपनी इस उपलब्धि से गदगद है.

देखें रिपोर्ट

प्रधान डाकघर में गया के तिलकुट मिलने की जानकारी हुई तो खरीदने के लिए चला आया. इसे चखने के बाद वे दूसरे लोगों को भी इसे खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि तिलकुट के इन पैकेट पर डाक विभाग की कई योजनाओं की जानकारी छपी है. इससे लोगों में इन लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरुकता आएगी और लोग इनका लाभ उठा पाएंगे. -गौरव कुमार झा, स्थानीय

डाकघर में आधार से अपना खाता लिंक कराने आया था. गया का प्रसिद्ध तिलकुट बिकते हुए देखा. जिसे खरीद कर अपने घऱ ले जा रहा हूं. अगर अच्छा लगेगा तब दूसरे को भी खरीदने के लिए कहेंगे. लोग तिलकुट के साथ-साथ डाक विभाग की योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. इससे लोगों को काफी लाभ होगा. -जेएन चंद्रा, स्थानीय

प्रमुख डाकघरों में तिलकुट के काउंटर लगाए गए हैं. तिलकुट को बेचने में दरभंगा डाक प्रमंडल पूरे बिहार में पहले स्थान पर है. तिलकुट के पैकेट पर डाक जीवन बीमा समेत कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्रकाशित की गई है. इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग गया के प्रसिद्ध तिलकुट की तारीफ तो कर ही रहे हैं साथ ही पैकेट पर योजनाओं के बारे में पढ़कर उनके बारे में जानकारी लेने के लिए विभाग से संपर्क भी कर रहे हैं. डाक विभाग के लिए यह अच्छी बात है. -यूसी प्रसाद, अधीक्षक, दरभंगा डाक प्रमंडल

Last Updated :Jan 10, 2021, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.