ETV Bharat / state

Darbhanga News: शादी समारोह में जा रहे तीन लोगों को भून डाला था.. अब पुलिस ने 4 आरोपियों के घर चिपकाया इस्तेहार

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 10:59 PM IST

दरभंगा में चिपकाया इस्तेहार
दरभंगा में चिपकाया इस्तेहार

दरभंगा में ट्रिपल मर्डर केस में फरार चल रहे चार आरोपियों के घर इस्तेहार चिपकाया है. पुलिस ने जल्द से जल्द उन्हें थाने में आने के लिए कहा है. 21 जून को शादी समारोह में जा रहे तीन लोगों को अपराधियों ने गाली मारकर हत्या कर दी थी. 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा: दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक के पास 21 जून को अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. तिहरे हत्याकांड में चार आरोपी के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया है. यह कार्य थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा की मौजूदगी में हुआ. जिसमें पतोर गांव के ब्रजेश राय उर्फ टुनटुन राय उर्फ परदेशी, ओझौल गांव निवासी मनोज ठाकुर, जोरजा गांव निवासी अंगद सिंह उर्फ विजय वर्धन सिंह और हथौड़ी गांव के चंदन सिंह के घर इस्तेहार चिपकाया गया.

ये भी पढ़ें: Darbhanga News: प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर की थी प्रेमिका के भाई की हत्या, आरोपी दो किशोर गिरफ्तार

दरभंगा में चार आरोपियों के घर चिपकाया इस्तेहार : वहीं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने कहा कि न्यायलय के आदेश के बाद इस्तेहार चिपकाया गया है. साथ ही जल्द सरेंडर होने की बात परिजनों से कहा गया है.अन्यथा पुलिस कुर्की जब्ती आदेश के बाद कुर्की करेगी. बता दें कि इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध अवैध हथियार का प्रयोग कर 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जान से मारने का मामला दर्ज कराया गया था.

चालक को भेजा हिरासत में : गाड़ी के चालक कुन्दन सिंह के बयान में गड़बड़ी और परिजनों के द्वारा बार बार चालक कुन्दन सिंह की संलिप्तता की बात कहे जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस की जांच के दौरान एक सप्ताह बाद जोरजा गांव के कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी लाइनर के रूप में हुई थी, लेकिन शेष अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

क्या था मामला: अनिल सिंह 21 जून को समस्तीपुर के हसनपुर थाना के काले गांव के अशोक सिंह की बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक के बगल में हरहच्चा आरामिल के पास करीब 10 से 12 मोटरसाइकिल पर सवार 25 अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी को घेर लिया. फिर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमे अनिल सिंह, मनीष सिंह व अनिल सिंह के निजी बाॅडीगार्ड मुन्ना सिंह को गोली लगी. जिसमें तीनो व्यक्तियों की मौत हो गई.

"इस्तेहार के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष की मौजूदगी में इस्तेहार चिपकाया गया है. साथ ही न्यायालय के आदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी." -आशुतोष कुमार झा, बहेड़ी थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.