ETV Bharat / state

Darbhanga News: DMCH में परिजनों ने दलाल को पकड़ा, ब्लड सैंपल लेकर वसूल रहा था मनमाना पैसा

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 4:29 PM IST

DMCH के ऑर्थोपेडिक विभाग में ब्लड सैम्पल कलेक्ट कर मनमाना पैसा वसूल रहे दो दलाल को परिजन ने पकड़ लिया. हालांकि एक दलाल मौके से फरार हो गया. दलाल को अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

DMCH अस्पताल में परिजनों ने दलाल को पकड़ा
DMCH अस्पताल में परिजनों ने दलाल को पकड़ा

DMCH अस्पताल में दलाल पकड़ाया

दरभंगा: उत्तर बिहार का सबसे बड़े अस्पताल DMCH के ऑर्थोपेडिक विभाग में दो दलाल धूम-धूमकर ब्लड सैंपल कलेक्ट कर मनमाना पैसा ले रहा था. तभी अस्पताल में मौजूद परिजन ने दलाल को पकड़ कर हंगामा करने लगे. इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी. अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचकर दलाल को पुलिस के हवाले कर दिया. अस्पताल प्रशासन दलाल के खिलाफ मामला दर्ज करने के तैयारी में जुट गई है. जबकि दूसरा दलाल मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: DMCH में एक्स-रे मशीन ठप, मरीजों को लूट रहे हैं दलाल

रात में ब्लड सैंपल लेने पहुंचा था दलाल: पूरा मामला DMCH के ऑर्थोपेडिक विभाग का है. जहां एक सड़क दुर्घटना के शिकार हुए राजा शर्मा का पुत्र रमन कुमार का ऑर्थोपेडिक विभाग में चल रहा है. रमन की मां आरती देवी ने बताया की दिन में उनके पुत्र को देखने आए डॉक्टर ने कहा कि कुछ जांच बाहर से करना पड़ेगा. अचानक रात को उनके बेड के पास दो लोग ब्लड सैंपल लेने के लिए आये और जांच के लिए 17 सौ रुपया की मांग करने लगे. लेकिन जब हमने असमर्थता जाहिर की तो उसने हमसे 15 सौ रुपया ले लिया. संदेह होने पर जब परिजनों पूछताछ की तो एक दलाल मौका देखकर फरार हो गया जबकि दूसरा दलाल पकड़ा गया.

"पकड़े गए दलाल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. डीएमसीएच में इलाजरत मरीज कोई जांच बाहर कराने की इजाजत नहीं है. डीएमसीएच में कार्यरत डॉक्टरों को भी बाहर से जांच कराने की इजाजत नहीं है. इस परिसर में 24 घंटे जांच की व्यवस्था है. जहां बगैर कोई पैसा लिए जांच किया जाता है. पकड़े गए दलाल को बेंता थाना के हवाले कर दिया गया है."- डॉ हरेंद्र कुमार, उपाधीक्षक, डीएमसीएच

"डॉक्टर आकाश के कहने पर डीएमसीएच के ऑर्थोपेडिक विभाग में ब्लड सैंपल लेने आया था. बेता चौक स्थित एएस पैथो लैब में काम करता हूं. वह अपने सहयोगी राजकुमार के साथ ब्लड सैंपल लेने आया था, लेकिन परिजनों ने पकड़ लिया." -संदीप, दलाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.