ETV Bharat / state

ऑक्सीजन, बेड की मांग को लेकर जगह-जगह भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 11:02 PM IST

भाकपा माले ने कोरोना गाइड लाइन को पालन करते हुए रामनगर में स्थित प्रखण्ड कार्यालय में मांगों की तख्तियां और झंडा लेकर प्रतिवाद किया.

darbhanga
भाकपा माले ने किया प्रतिवाद

दरभंगा: कोरोना के खतरे से पूरा देश जूझ रहा है. देशभर में ऑक्‍सीजन, बेड, दवा की कमी और कुव्‍यवस्‍था लोगों की जान ले रहा है. लेकिन सरकार बेपरवाह बनी है. वह अपनी नाकामियां जनता पर थोप रही है. इसको लेकर भाकपा माले ने प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया.

भाकपा माले की मांग

  • बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जांच का व्यापक इंतजाम हो.
  • तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व हो.
  • कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए.
  • मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त अस्थाई अस्पताल हो.
  • ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यापक व्यवस्था हो.
  • कोविड जांच का व्यापक इंतजाम हो.
  • 24 घंटे में जांच रिपोर्ट की गारंटी.
  • प्राइवेट अस्पतालों में सरकारी खर्च पर इलाज कराने.
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक ऑक्सीजन युक्त बेड का इंतजाम हो.
  • सदर अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त 100 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित.
  • मरीजो के साथ-साथ डॉक्टरों को सुरक्षा की गारंटी.

प्रतिवाद कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, जिला स्थाई समिति सदस्य अवधेश सिंह, जिला कमिटी सदस्य डॉक्टर उमेश प्रसाद, मोहम्मद जमालुद्दीन, इंसाफ मंच के नेता मकसूद आलम पप्पू खां और रामदेव मंडल ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.