ETV Bharat / state

Panchayat Election: दरभंगा में कड़ी सुरक्षा के बीच छठे चरण की मतगणना, आने लगे नतीजे

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 12:15 PM IST

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा में बाजार समिति केंद्र पर पंचायत चुनाव के छठे चरण की मतगणना शांतिपूर्ण हो रही है. यहां 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. बिहार पुलिस के अलावा होम गार्ड के जवानों की भी तैनाती की गई है.

दरभंगा: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण (Sixth Phase Polling) की मतगणना बाजार समिति केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हर आने-जानेवाले की कड़ाई से जांच की जा रही है. मतगणना केंद्र पर बिहार पुलिस के अलावा होम गार्ड के जवान भी तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा, मां-बाप का नाम गलत बताकर महिला बनी बिहार की निवासी

सदर प्रखंड की 23 पंचायतों के कुल 759 और हायाघाट प्रखंड की 12 पंचायतों में कुल 375 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 3 नवंबर को सदर प्रखंड की 23 पंचायतों के 248 बूथों और हायाघाट प्रखंड की 12 पंचायतों की कुल 167 बूथों पर मतदान हुआ था.

देखें वीडियो

मतगणना के लिए 20 टेबल बनाए गए हैं. सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन प्रसाद ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण जारी है. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. बिहार पुलिस के अलावा होम गार्ड के जवानों की भी तैनाती की गई है. बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बांका में बवाल... चुनाव में हारने के बाद मारपीट... आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान 3 नवंबर बुधवार को संपन्न हुआ था. इसमें प्रदेश के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. जिसमें दरभंगा के सदर प्रखंड की 23 पंचायतों और हायाघाट प्रखंड के 12 पंचायतों में मतदान हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.