दरभंगा: कोरोना वायरस की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसका असर दरभंगा रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है. यहां हर दिन बड़ी संख्या में रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हो रहे हैं. जबकि टिकट बुक करवाने आने वाले यात्री काफी कम हो गए हैं. इसकी वजह से रेलवे को हर दिन लाखों का नुकसान हो रहा है. वहीं, ईटीवी भारत संवाददाता ने दरभंगा स्टेशन पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
सात दिनों में करीब साढ़े 11 लाख का हुआ नुकसान
पीआरएस से मिले आंकड़ों के अनुसार आम दिनों में दरभंगा स्टेशन पर औसतन 150 रिजर्वेशन टिकट कैंसिल होते हैं. लेकिन 14 मार्च को अचानक 1 हजार 276 टिकट, 15 मार्च को 649, 16 मार्च को 653 और 17 मार्च को 181 टिकट कैंसिल हुए है. जिससे 14 मार्च को करीब 4 लाख 50 हजार, 15 मार्च को करीब 2 लाख 63 हजार, 16 मार्च को करीब 2 लाख 81 हजार और 17 मार्च को करीब 1 लाख 50 हजार रुपये रेलवे ने यात्रियों को रिफंड किये. इस तरह 14 से 17 मार्च तक करीब 11 लाख 44 हजार रुपये का नुकसान दरभंगा स्टेशन को उठाना पड़ा. ये सिलसिला अब भी जारी है.
कोरोना वायरस के कारण करा रहे हैं टिकट कैंसिल
रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट कैंसिल कराने पहुंचे स्थानीय यात्री अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें परिवार के साथ पवन एक्सप्रेस से मुंबई जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से उन्होंने टिकट कैंसिल करवा दिया है. जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती वे यात्रा नहीं करेंगे. वहीं, एक अन्य यात्री विभाष कुमार झा ने कहा कि दिल्ली में उनकी एयर फोर्स की प्रतियोगिता परीक्षा थी. उसे कैंसिल कर दिया गया है. इसलिए वे भी अपना टिकट कैंसिल करवा कर रिफंड ले रहे हैं.
हर शिफ्ट में हर काउंटर से औसतन 75 टिकट कैंसिल
पीआरएस के बुकिंग क्लर्क प्रवीण कुमार झा ने बताया कि जब से कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. तब से रिजर्वेशन कराने बहुत कम लोग आ रहे हैं. हर शिफ्ट में हर काउंटर से औसतन 75 टिकट कैंसिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये स्थिति अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है.
रेलवे ने कोरोना से बचाव के किए इंतजाम
दरभंगा स्टेशन डायरेक्टर बलराम ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लोग गैर जरूरी यात्राएं टाल रहे हैं. इस वजह से टिकट कैंसिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे ने कोरोना से यात्रियों के बचने के लिए कई उपाय किए हैं. ट्रेनों में हर टचिंग प्वाइंट को दवाओं से साफ किया जा रहा है. ये काम स्टेशन पर ट्रेन आने के बाद और यात्रा के दौरान भी किया जा रहा है.