दरभंगा: बिहार के दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में कमला नदी पर बना लोहे का पुल दो हिस्सों में टूट गया (Darbhanga Bridge Collapsed) है. इस घटना में अभी तक किसी के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. यह पुल दरभंगा को मधुबनी, सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर से जोड़ता था. लगभग 10 पंचायतों को आपस में जोड़ने वाले इस पुल के टूटने से इलाके के लोगों को आवागमन में काफी मुश्किल होगी. मामला कुशेश्वरनाथ स्थान विधानसभा क्षेत्र के सती घाट राजघाट मुख्य मार्ग के सहोरबाघाट का है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में अंबानी सेतु पुल : ऐसा नहीं करने पर यहां लगता है 500₹ जुर्माना
दरभंगा में कमला नदी पर बना पुल टूटा: जानकारी के मुताबिक, बालू लदा एक ट्रक इस पुल से होकर गुजर रहा था. इसी दौरान पुल टूटकर दो हिस्सों में बंट गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक जैसे ही ट्रक पुल के बीच में पहुंचा तो पुल दो भागों में टूट गया और ट्रक पुल से लटक गया. पुल ट्र का वजन नहीं कर सका. हालांकि गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. ट्रक ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है. घटना की सूचना पर बीडीओ, सीओ सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है.
ठेकेदार के खिलाफ लोगों में आक्रोश : ट्रक अभी भी पुल में फंसा हुआ है. घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है. ग्रामीणों की मदद से ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो इस पुल से होकर आसपास के कई पंचायत का आवागमन होता था. पुल टूटने से लोगों में ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि सरकार के आदेश के बाद भी पुल मरम्मतीकरण का काम सही से नहीं किया गया.
2021 में हुआ शिलान्यास पर काम नहीं : बता दें कि जो पुल गिरा है उसके समानांतर एक नए पुल का निर्माण होना था. साथ ही इस पुल के रिपेयरिंग का काम किया जाना था. इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2021 में शिलान्यास किया था. पर विडंबना यह है कि ना तो नए पुल का निर्माण किया गया और ना ही इस पुल की मरम्मती का कार्य हुआ. नतीजतन यह पुल भरभरा कर गिर गया. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय निवासी संवेदक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.