ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले सेवा सप्ताह की शुरुआत, गोपालजी ठाकुर ने दिव्यांगों को बांटे फल

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 9:19 AM IST

बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश के हर जिले में मनाने जा रही है. इसके तहत कई कार्यक्रम हो रहे हैं. सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीएम के जन्मदिवस को अनोखे अंदाज में मनाने की तैयारी की है, जिसकी शुरुआत शनिवार को हो गई है.

बीजेपी के जिला सांसद गोपालजी ठाकुर ने दिव्यांगों के पैर धोए

दरभंगा: बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह की शुरूआत की. इस अवसर पर उन्होंने पूअर होम दृष्टिहीन विद्यालय के छात्रों और वहां के प्रधानाध्यापक राकेश किरण झा के चरण धोए. उन्होंने छात्रों को मिथिला का पाग और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा उन्होंने दिव्यांगो के बीच फल भी बांटे.

bjp mp Gopalji Thakur washed the feet of Divyang
गोपालजी ठाकुर ने दिव्यांगों के पैर धोए

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह
बीजेपी सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के जन्म दिवस के मौके पर सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई कार्यक्रम जिले भर में चलाए जाएंगे. इसमें पौधरोपण भी किया जाएगा. इसके अलावा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम के जन्म दिन 17 सितंबर को श्यामा मंदिर परिसर में एक सौ एक पंडित सुबह 7 बजे से 9 बजे तक हवन करेंगे.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह की हुई शुरुआत

पीएम मोदी के जन्मदिन की तैयारी
गोपालजी ठाकुर ने कहा कि हम सब पीएम मोदी के दीर्घायु और यश्श्वी होने की शुभकामना करते हैं. ताकि पीएम इसी तरह मिथिला और पूरे देश की सेवा करते रहें. आपको बता दें कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश के हर जिले में मनाने जा रही है. इसके तहत कई कार्यक्रम हो रहे हैं. सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीएम के जन्मदिवस को अनोखे अंदाज में मनाने की तैयारी की है, जिसकी शुरुआत शनिवार को हो गई है.

Intro:दरभंगा। भाजपा के दरभंगा से सांसद गोपालजी ठाकुर ने कार्पकर्ताओं के साथ मिल कर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने पूअर होम दृष्टिहीन विद्यालय के छात्रों और वहां के प्रधानाध्यापक राकेश किरण झा के पैर धोए। उन्होंने छात्रों को मिथिला का पाग और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उनके बीच फल का वितरण किया। Body:सांसद ने कहा कि मोदी जी के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह के दरम्यान इस तरह के कई कार्यक्रम जिले भर में चलाए जाएंगे। पौधरोपण किया जाएगा। स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पीएम के जन्म दिवस 17 सितंबर को श्यामा मंदिर परिसर में एक सौ एक पंडित सुबह सात बजे से नौ बजे तक हवन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी के दीर्घायु और यश्श्वी होने की शुभकामना करते हैं ताकि पीएम इसी तरह मिथिला और पूरे देश की सेवा करते रहें। Conclusion:बता दें कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में हर जिले में मनाने जा रही है। इसके तहत कई कार्यक्रम हो रहे हैं। सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीएम के जन्मदिवस को अनोखे अंदाज में मनाने की तैयारी की है जिसकी शनिवार को शुरूआत हुई।


बाइट 1- गोपालजी ठाकुर, सांसद, दरभंगा


विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.