ETV Bharat / state

दरभंगा: DMCH में पीएम केयर फण्ड से मिले सभी वेंटीलेटर शुरु

author img

By

Published : May 23, 2021, 11:03 PM IST

दरभंगा के डीएमसीएच में इलाज कराने के लिए आनेवाले मरीजों के लिए राहत की खबर सामने आई है. डीएमसीएच में रखें 25 वेंटीलेटर शुरू हो गए हैं. कोरोना आइसोलेशन वार्ड के निचले तल पर 25 बेड का आईसीयू चालू हो गया है. इन सभी बेडों पर वेंटिलेटर लगाए गए हैं और इन्हें सीधे डीएमसीएच के ऑक्सीजन प्लांट से जोड़ दिया गया है.

darbhanga
DMCH में पीएम केयर फण्ड से मिले सभी वेंटीलेटर शुरु

दरभंगा: डीएमसीएच के नए आईसीयू में पीएम केयर्स फंड से लगे सभी 25 वेंटीलेटर, जो कुछ तकनीकी कारणों से कार्य नहीं कर रहे थे, वह अब सभी वेंटिलेटर पूर्णतया चालू हो गये हैं. वर्तमान में पीएम केयर्स फंड के वेंटिलेटर पर 2 मरीज को रखा गया है. शेष बचे 23 वेंटिलेटर 24 मई को कर्मियों के योगदान के बाद पूर्णतया पूर्णकालिक कार्यरत हो जाएगा.

ये भी पढ़ें...डीएमसीएच को पीएम केअर फंड से मिले 25 वेंटिलेटर जल्द होंगे चालू, आईसीयू का ड्राई रन जारी

मेनीफोल्ड ऑक्सीजन प्लांट को किया गया शिफ्ट
दरअसल, पुराने सर्जरी भवन में पहले से पड़े हुए मेनीफोल्ड ऑक्सीजन प्लांट को वहां से कोविड वार्ड की दीवार पर इसे शिफ्ट करवाया गया और इसके लिए आवश्यक सिविल वर्क यथा शेड निर्माण, स्टैंड निर्माण, भूतल पर फेवर ब्लॉक लगवाना इत्यादि कार्य भी करा दिये गए.

इस मेनीफोल्ड ऑक्सीजन प्लांट के कोविड वार्ड के बगल में लग जाने से नए आईसीयू को बिल्कुल एक अलग ऑक्सीजन प्लांट मिल गया है. इस प्रकार नए आईसीयू वार्ड के लिए एक अलग ऑक्सीजन प्लांट और बाकि ऑक्सिजन प्लांट कोविड वार्ड के लिए कार्यरत हो गया है.

ये भी पढ़ें...DMCH कोरोना वार्ड की कुव्यवस्था का वीडियो वायरल होने के बाद DM ने परिजनों के प्रवेश पर ही लगा दी रोक

दो वेंटीलेटरों पर किया गया पूर्वाभ्यास
इस ऑक्सिजन प्लांट का पूर्वाभ्यास 22 मई की रात्रि 7:00 बजे पीएम केयर्स फंड से लगे 2 वेंटीलेटरों को एक सिलेंडर ऑक्सिजन गैस पर चलवा कर किया गया. पूर्वाभ्यास में एक सिलेंडर गैस से जोड़े गए. दोनों वेंटीलेटर डेढ़ से पौने दो घंटे तक चले.

तकनीशियन उपलब्ध कराने के आदेश
नए आईसीयू को कुशलतापूर्वक चलाने के लिए तीन वेंटीलेटर तकनीशियन, एक बायोमेडिकल इंजीनियर एवं 4 पारा मेडिकल स्टाफ और नए मैनीफोल्ड ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए तीन तकनीशियन उपलब्ध कराने हेतु डीएमसीएच द्वारा संबंधित एजेंसी को आदेश दिया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.