ETV Bharat / state

'नीतीश हटाओ अभियान' पर बोली JDU- नेतागिरी चमकाने में लगे हैं कुशवाहा

author img

By

Published : Jun 30, 2019, 4:53 PM IST

सुहेली मेहता ने कहा कि कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. ऐसे में उनके आंदोलन का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

सुहेली मेहता

पटना: उपेंद्र कुशवाहा के 'नीतीश हटाओ अभियान' पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा कि जनता ने लोकसभा चुनाव में जिन्हें नकार दिया है, उनके आंदोलन का कोई मतलब नहीं रह जाता.

'नेतागिरी चमकाने में रहते हैं कुशवाहा'
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए आंदोलन करते रहे हैं. पहले भी केंद्र में राज्य मंत्री रहते हुए उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को लेकर आंदोलन किया था और अपने क्षेत्र के एक भी स्कूल की स्थिति ठीक नहीं करा पाए थे.

सुहेली मेहता,जेडीयू प्रवक्ता

जनता ने नकारा
प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा कि कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जनता ने उन्हें दोनों में हरा दिया. ऐसे में जिस पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट नहीं हो, उसके किसी आंदोलन का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

'चमकी धरना केवल राजनीति'
मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर सुहेली मेहता ने कहा कि बिहार में चमकी से बच्चों की मौत में काफी कमी आई है. सरकार ने उस पर नियत्रंण पा लिया है. जो कुछ कमियां थी उसे भी सरकार ने दूर कर लिया है. इसलिए इस पर आंदोलन करना केवल राजनीति है, उसके अलावा कुछ नहीं.

Intro:पटना-- उपेंद्र कुशवाहा के नीतीश हटाओ अभियान पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है जदयू प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा जनता ने जिन्हें लोकसभा चुनाव में नकार दिया हो तो उनके आंदोलन का कोई मतलब नहीं रह जाता है सिर्फ नेतागिरी चमकाने के लिए उपेंद्र कुशवाहा आंदोलन करते रहे हैं पहले भी केंद्र में राज्य मंत्री रहते हुए आंदोलन करते थे और अपने क्षेत्र में एक स्कूल की स्थिति भी ठीक नहीं करा पाए।


Body: जदयू प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा चुनाव में 2 लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन जनता ने उन्हें दोनों में हरा दिया और जिस पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट नहीं हो तो उसके किसी आंदोलन का कोई मतलब नहीं रह जाता है। सुहेली मेहता ने कहा कि जहां तक मुजफ्फरपुर में AES से बच्चों की मौत का मामला है तो उस पर काफी नियंत्रण हुआ है जो कुछ कमियां थी उसे भी सरकार ने दूर कर लिया है तो इसलिए इस पर आंदोलन करना केवल राजनीत है उसके अलावा कुछ नहीं।


Conclusion:सुहेली मेहता ने यह भी कहा उपेंद्र कुशवाहा साढ़े चार साल। शिक्षा राज्य मंत्री रहते हुए भी अपने सरकार के खिलाफ बिहार में लगातार आंदोलन करते थे । इसलिए उनका महत्वाकांक्षा कुछ और है लेकिन उनके आंदोलन में कोई दम नहीं रहता है।
बाईट--सुहेली मेहता, जदयू प्रवक्ता।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.