ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह के बिगड़े बोल, कहा- 'ग#$^&* हैं AIMIM के विधायक'

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 2:49 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सदन में तेजस्वी यादव (Union Minister Giriraj Singh On Tejashwi Yadav) के दिए गए आरएसएस के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग वोट के लिए एक खास समुदाय के तलवे चाटने में लगे हैं. इन्हें आरएसएस का इतिहास जानने के लिए कई जन्म लेना पड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटनाः बिहार विधानसभा में एआईएमआईएम विधायक के राष्ट्रगीत नहीं गाने पर बीजेपी के विधायक द्वारा मुसलमानों के वोटिंग अधिकार खत्म करने की मांग का मामला तूल पकड़ चुका है. इसे लेकर बुधवार को सदन में तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए आरएसएस (Tejashwi Yadav Statement Over RSS) पर भी तीखी टिप्पणी की थी. अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग खास समुदाय के तलवे चाटने में लगे हुए हैं, उन्हें आरएसएस के इतिहास को जानने के लिए कई जन्म लेना पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि एआईएमआईएम के लोग देश के 'ग#$^&*' हैं.

ये भी पढ़ेंः सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'

'आरएसएस के इतिहास जानने के लिए कई जन्म लेना पड़ेगा. कुछ लोग वोट के लिए खास समुदाय के तलवे चाट रहे हैं, हिम्मत है तो पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपना मुंह खोलें. विधानसभा में राष्ट्रीयगीत के दौरान बैठे रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी के लोगों को मैं 'ग#$^&*' कहूंगा. तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले कांग्रेस के नेता तो अब महाराणा प्रताप जैसा योद्धा की तुलना अकबर से करने लगे हैं'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री




दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वोट लेने के लिए कुछ लोग खास समुदाय के तलवे चाटने में लगे हुए हैं और आरएसएस के इतिहास पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन वैसे लोगों को आरएसएस का इतिहास जानने के लिए कई जन्म लेना पड़ेगा.


'अखिलेश यादव अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से कर रहे हैं तो राहुल गांधी जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से कर रहे हैं. लेकिन जब पाकिस्तान में वहां के मुसलमानों द्वारा मंदिरों को तोड़ा जाता है. हिंदुओं की बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया जाता है और हिंदुओं पर अत्याचार किया जाता है तो इन लोगों की बोलती बंद हो जाती है. ये लोग गूंगे बहरे हो जाते हैं, क्योंकि पाकिस्तान में वोट नहीं लेना है'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'ग#$^&* हैं ओवैसी के विधायक': गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के विधायकों को 'ग#$^&*' बताते हुए कहा कि, जब विधानसभा में राष्ट्रीय गीत हो रहा था तो ओवैसी के विधायक बैठे हुए थे. ऐसे लोगों को मैं हर बार 'ग#$^&*' कहूंगा, जो राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत का सम्मान नहीं करते हैं वह 'ग#$^&*' ही हैं. देश को गाली देने वाले लोगों को मैं देशभक्त नहीं कह सकता हूं.

ये भी पढ़ें: सदन में दिखा तेजप्रताप यादव का 'रौद्र रूप', तेजस्वी के समझाने पर भी नहीं हुए शांत

बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरएसएस के इतिहास पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आजादी की लड़ाई में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इसी पटना में लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कराया था. उन्होंने ये भी कहा था कि किसी में हिम्मत नहीं कि मुसलमानों के वोट का अधिकार छीन ले. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार तेजस्वी के बयान की आलोचना की जा रही है.

दरअसल, पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एआईएमआईएम विधायक अख्तरूल इमान ने बिहार विधानसभा में राष्ट्रगीत गाने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि उनका धर्म इसकी इजाजत नहीं देता. इस पर बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर ने कहा था कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए, उनका देश उन्हें मिल गया है. यहां हम अपना ऐजेंडा चलाएंगे. मुसलमान को यहां रहना है तो दोएम दर्जे की नागरिकता मिलनी चाहिए. उनसे वोट देने का अधिकार छीन लेने चाहिए. बीजेपी नेता के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में बवाल मचा हुआ है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 3, 2022, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.