बक्सर में सेक्स रैकेट का खुलासाः अलग-अलग होटल में छापेमारी, 42 महिला-पुरुष गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 4:08 PM IST

बक्सर में सेक्स रैकेट का खुलासा

बक्सर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी कर लंबे समय से चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस मामले में 42 महिला और पुरुष को होटलों से गिरफ्तार (Many men and women arrested from hotels in Buxar) किया गया है. इसमें 20 पुरुष और 22 महिला शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में सेक्स रैकेट का खुलासा

बक्सर: बिहार के बक्सर में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ (Sex Racket Exposed in Buxar) है. पुलिस ने बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास तीन होटलों में छापेमारी कर 42 महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया है. लंबे समय से इन होटलों में बड़े पैमाने पर यह गलत धंधा चल रहा था. आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 22 महिला और 20 पुरुषों को इन होटलों से रंगे हाथ गिरफ्तार किया. सभी को गिरफ्तार कर थाने में लाया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने 5 महिला और दो पुरुष को पकड़ा

शराब की सूचना पर की छापेमारीः जिले में तेजी से पांव पसार रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है. पुलिस की कार्रवाई में बक्सर रेलवे स्टेशन के पास विभिन्न होटलों से 42 युवक-युवतियों को होटल के कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि इन होटलों में शराब बिक्री और पिलाने का का धंधा चल रहा है. इसके बाद एसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की.

होटल से शराब तो नहीं हुआ सेक्स रैकेट का खुलासाः अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि होटलों में छापेमारी के बाद वहां का नजारा ही कुछ और था. वहां पर शराब के बदले अलग-अलग कमरों में कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न होटलों में सेक्स रैकेट चल रहा है. इस बाबत एक टीम गठित की गई और यहां रेड किया गया.

तीन होटलों के अलग-अलग कमरों से मिले युवक- युवतीः धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान होटल अनीता, होटल पैराडाइज तथा मां वैष्णवी होटल में छापेमारी की गई. इन होटलों के अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक हालत में युवक युवतियों को पकड़ा गया. ऐसा माना जा रहा है कि यहां सेक्स रैकेट चल रहा था. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी दल में मुख्यालय डीएसपी इम्तियाज अहमद, अनुमंडल पुलिस अधिकारी गोरख राम, नगर तथा महिला और अनुसूचित जाति जनजाति थाना की पुलिस भी मौजूद थी.

" इन होटलों में शराब होने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई. छापेमारी में होटलों के कमरों में अलग ही नजारा दिखा. यहां के अलग-अलग कमरों से करीब 15 जोड़े युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया" -धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी

Last Updated :Dec 28, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.