ETV Bharat / state

बक्सर में डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां, शहर के नाथ बाबा घाट से 8 शव बरामद

author img

By

Published : May 13, 2021, 10:49 AM IST

Updated : May 18, 2021, 11:23 AM IST

बक्सर जिले में गंगा नदी के घाटों पर शवों के मिलने का मामला थम नहीं रहा है. आज बक्सर शहर के नाथ बाबा घाट से शव मिले हैं. बता दें कि चौसा प्रखंड के महादेवा घाट पर 71 शव मिलने के बाद बक्सर प्रशासन ने गंगा में महाजाल लगाकर शवों के आने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही था. लेकिन दोबारा शवों का मिलना सरकार से लेकर प्रशासन तक की नीयत पर सवाल खड़ा कर रहा है...

buxar
बक्सर में गंगा में फिर मिली लाशें, नाथ बाबा घाट मिले 8 शव

बक्सरः जिले के गंगा घाटों से शवों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जिले में अभी तीन दिन पहले ही चौसा प्रखंड अंतर्गत महादेवा घाट पर 71 से ज्यादा शव मिले थे. आज बक्सर शहर के नाथ बाबा घाट पर 8 शव पड़े होने का मामला सामने आया है. ईटीवी भारत की पड़ताल में ये मामला सामने आया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के गहमर गाज़ीपुर के बारे में भी शव मिले थे.

इसे भी पढ़ेंः गंगा में मिल रही लाशों का कबीर पंथ कनेक्शन, सुनिए व्यवस्थापक की जुबानी

नाथ बाबा घाट से मिली हैं लाशें
ईटीवी भारत की पड़ताल में बक्सर शहर के नाथ बाबा घाट तस्वीरें सामने आई हैं वो विचलित करने वाली हैं. इसलिए हम इसे दिखा नहीं सकते. यहां पड़ी लाशों का हाल ये है कि घाट के पास के आवारा कुत्ते इन शवों को नोच रहे हैं. नाथ बाबा घाट पर मिले शवों ने फिर से सवाल फिर खड़े कर दिए हैं कि आखिर पिछले 4 दिनों से नदी में अचानक कहां से इतने शव आ रहे हैं.

buxar
बक्सर में गंगा में फिर मिली लाशें, नाथ बाबा घाट मिले 8 शव

इससे पहले 10 मई को बक्सर जिले के महदेवा गंगा घाट से 71 शव मिलने के बाद, बिहार के डीजीपी से लेकर तमाम अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश की सीमा से शवों के बहकर आने का दावा किया है. जबकि उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि अगर शव यूपी से नहीं आ रहे हैं तो कहां से बहकर आए.

इसे भी पढ़ेंः जानिए, बिहार की सीमा में किसके इशारे पर फेंके जा रहे हैं गंगा नदी में शव

बॉर्डर पर गंगा में महाजाल लगाया गया
वहीं राज्य सरकार के निर्देश पर बॉर्डर पर गंगा में महाजाल लगाया गया. जिसके बाद वहां 6 शव और फंसे हुए मिले. जिसके बाद कहा जा रहा है कि ये साबित हो गया है कि यूपी से बहकर ही बिहार शव आ रहे हैं. बक्सर के अलावा पटना सिटी के गुलाबी घाट से भी दो शव बरामद किए गये हैं. इसमें एक बच्चे का और एक युवक का शव शामिल है.

बक्सर डीएम के दावे झूठे !

  • महाजाल लगाने के बाद गंगा में कहां से आये शव?
  • क्या ये शव बक्सर से ही गंगा में बहाए गए?
  • गंगा में निगरानी के बाद भी कैसे मिले शव?
  • जिला प्रशासन दूसरे प्रांत पर आरोप मढ़कर पीछा छुड़ाना चाह रहा है?
  • पहले 48 शवों की भी पुष्टि नहीं कर रहे थे, फिर 71 का पोस्टमार्टम कराया
  • नाथ बाबा घाट पर मिले शवों का प्रशासन के पास क्या जवाब है

बिहार ने जताई कड़ी आपत्ति
गृह विभाग के अपर प्रमुख सचिव चैतन्य प्रसाद ने लाशों के मिलने को मामले को लेकर 12 मई को बताया कि बिहार के अपर मुख्य सचिव, बिहार के डीजीपी और बक्सर के डीएम और अन्य अधिकारियों ने यूपी की सरकार और अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान गंगा नदी में लाशों को बहाने को लेकर बिहार की तरफ से कड़ी आपत्ति जताए जाने की बात उन्होंने कही.

देखें रिपोर्ट

इसे भी पढ़ेंः बक्सर में गंगा नदी में मिले शवों का सच, जानिए बिहार ACS होम और DGP का क्या है दावा

उन्होंने बताया था कि यूपी की सरकार ने बिहार सरकार को आश्वासन दिया है कि आगे से ऐसा नहीं होगा. अब आगे की जो भी कार्रवाई करनी है, वह उत्तर प्रदेश सरकार को करनी है. वहीं बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने बताया था कि जितनी भी लाशें मिल रही हैं वो उन सभी का डीएनए सैंपल लिया गया है. पहचान के लिए सैंपल का मिलान परिवार वालों से कराया जाएगा.

कभी काशी, शराब की डीलीवरी और अब लाशों की डीलीवरी के लेकर चर्चा
बक्सर जिसे मिनी काशी भी कहा जाता है और ये ऋषि विश्वामित्र की पावन नगरी है. इन दिनों पूरे हिंदुस्तान में 1764 के बक्सर युद्ध या फिर 1539 में हुए चौसा के युद्ध को लेकर चर्चा में नहीं है, बल्कि गंगा नदी में मिली सैकड़ों लाशों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः लाशों को सीमाओं में बांधकर देखना उचित नहीं, डिजिटल हिंदुस्तान की ये तस्वीर शर्मनाक'

लेकिन कुछ दिन पहले 2016 में बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद बक्सर जिला ही नहीं शाहाबाद के शराब तस्करों के लिए भी गंगा नदी वरदान साबित हो रही थी. रात के अंधेरे की बात कौन कहे, दिन के उजाले में जिले के चौसा, बक्सर, सिमरी और अन्य प्रखण्ड में सैकड़ों शराब तस्कर यूपी के गाजीपुर, गहमर, मोहम्मदपुर, बारे आदि से कुछ सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से शराब की बड़ी खेप बिहार लेकर आते थे.

Last Updated : May 18, 2021, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.