ETV Bharat / state

पुलिस ने तड़के सुबह बक्सर सेंट्रल जेल में की छापेमारी

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 12:08 PM IST

buxar
छापेमारी अभियान

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि उनके नेतृत्व में नियमित रूप से जेल की जांच की जाती रहती है. सुबह 4 बजे ही जेल में छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को इटाढ़ी प्रखंड के उनवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरियाली यात्रा आयोजित है, जिसके लिए प्रशासन अलर्ट है.

बक्सर: जिले में 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसके चलते बुधवार की सुबह सेंट्रल जेल में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई. इस दौरान अनुमंडल आधिकारी के.के उपाध्याय और अनुमंडल पुलिस आधिकारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे.

प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
बता दें कि 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इस दौरान प्रशासन हर जगह छापेमारी अभियान चला रही है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. वहीं, छापेमारी के समय जेल के एक-एक वार्ड की सघन तलाशी ली गई. तकरीबन 3 घंटे तक की छापेमारी के बावजूद प्रशासन को खाने के सामान के अलावा अन्य कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. छापेमारी के बाद सभी अधिकारी केंद्रीय कारा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए वापस निकल गए.

प्रशासन ने सेंट्रल जेल में की छापेमारी

सुबह 4 बजे ही की गई छापेमारी
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि उनके नेतृत्व में नियमित रूप से जेल की जांच की जाती रहती है. सुबह 4 बजे ही जेल में छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को इटाढ़ी प्रखंड के उनवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरियाली यात्रा आयोजित है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी चौकसी और मुस्तैदी के साथ उनके आगमन की तैयारी में जुटी हुई है.

Intro:आज अहले सुबह बक्सर सेंट्रल जेल में पुलिस अधीक्षक बक्सर उपेंद्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई ।पुलिस अधीक्षक के साथ अनुमंडल पदाधिकारी के के उपाध्याय और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार भी मौजूद थे ।Body:आपकों बता दें कि बक्सर में 27 दिसम्बर को मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इस दौरान किसी की परेशानी अथवा चूक से बचने के लिए प्रशासन हर तरह के उपाय कर रहा है. इसी बीच बुधवार की अहले सुबह पुलिस अधीक्षक बक्सर के नेतृत्व में सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई । इस दौरान जेल के एक-एक वार्ड की सघन तलाशी ली ।

हालांकि, तकरीबन 3 घंटे तक की छापेमारी के बावजूद प्रशासन को खाने की पुलिया के अतिरिक्त अन्य कोई आपत्तिजनक सामान केंद्रीय कारा से नहीं मिला. बाद में सभी अधिकारी केंद्रीय कारा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए वापस निकल गए.

इस बाबत पूछने पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा नियमित रूप से जेल की जांच की जाती रहती है. इसी क्रम में आज सुबह 4 बजे ही जेल में छापेमारी की. बता दें कि, 27 दिसंबर को इटाढ़ी प्रखंड के उनवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरियाली यात्रा आयोजित है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी चौकसी तथा मुस्तैदी के साथ उनके आगमन की तैयारी में जुटा हुआ है.
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.