ETV Bharat / state

गंगा में लगातार मिल रहे शव, अधिकारियों ने बोट के जरिए किया निरीक्षण

author img

By

Published : May 13, 2021, 7:18 PM IST

पिछले 4 दिनों से गंगा नदी के अलग-अलग घाटों से मिल रहे शवों को लेकर जिला प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. जिले के कई अधिकारी दल-बल के साथ बोट लेकर गंगा में उतरे और सर्च ऑपरेशन चलाया.

ganga
ganga

बक्सर: पूरे देश में कोरोना संक्रमण उफान पर है. 10 मई को जिले के चौसा प्रखण्ड अंतर्गत महदेवा घाट पर 71 शव मिलने के बाद भले ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उस शव को बाहर निकालकर अंतिम संस्कार कर दिया हो, लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश के इलाकों से गंगा नदी में बहते हुए शव बक्सर में आ रहे हैं. इसको लेकर जिले के कई अधिकारी बोट लेकर गंगा में उतरे और सर्च ऑपरेशन चलाया.

अब तक उत्तर प्रदेश के इलाकों से शव आने की बात से इनकार करने वाले उत्तर प्रदेश के अधिकारी अब बेनकाब हो गए है. बिहार एवं उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर गंगा नदी में जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए महाजाल में , लगातार शव फंस रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: गंगा किनारे नहीं बचा कोई स्थान, अंतिम संस्कार की जगह रेत में दफनाए जा रहे शव

जिला प्रशासन की लोगों से अपील
इस वैश्विक महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दाह संस्कार में जिला प्रशासन द्वारा मदद करने की घोषणा की गई है. ग्रामीण इलाके के लोगों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत, शवदाह के लिए तत्काल पंचायत के मुखिया सहयोग करेंगे, जबकि नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद के अधिकारियों के द्वारा सहायता की जाएगी. कोई भी व्यक्ति अपने परिजनों के शव को गंगा में न फेंके. पूरे सम्मान के साथ वह अंतिम संस्कार के हकदार हैं और उसमें हर तरह की मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: बक्सर में डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां, शहर के नाथ बाबा घाट से 8 शव बरामद

सहयोग नहीं मिलने पर सीधे डीएम, एसपी, एसडीएम को करें फोन
प्रशासन का कहना है कि जरूरतमंद किसी भी व्यक्ति को यदि प्रशासनिक या पंचायत के कर्मियों द्वारा मदद नहीं की जाती है तो वह जिले के डीएम, एसपी या एसडीएम से सीधे फोन कर शिकायत कर सकते हैं, उनकी समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बक्सर में गंगा नदी में मिले शवों का सच, जानिए बिहार ACS होम और DGP का क्या है दावा

क्या कहते हैं अधिकारी
गंगा में लावारिस पड़े शवों को लेकर एसडीएम के के उपाध्याय ने लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि पूरी उम्र परिवार को आगे बढाने में सहयोग करने वाले जब अपनों की सांसे थम जा रही हैं, तो उनका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करें, जिससे कि उनकी आत्मा को शांति मिले, इस काम में प्रशासनिक अधिकारी हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें: बक्सर प्रशासन ने यूपी-बिहार बॉर्डर किया सील, महादेव घाट पर बिछाया गया जाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.