ETV Bharat / state

कुएं में गिरी नीलगाय, ग्रामीणों के फोन करने पर भी वन विभाग ने नहीं किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 11:43 AM IST

बक्स में आशा पड़री मध्य विद्यालय के पीछे कुएं में नीलगाय गिर गई. जिसके बाद ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इस सूचना अधिकारियों की दी. लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों, डीएफओ से लेकर रेंजर तक टालमटोल करने में लगे रहे.

Nilgai fell into well
Nilgai fell into well

बक्सर: जिला के सिमरी प्रखण्ड अंतर्गत आशा पड़री मध्य विद्यालय के पीछे स्थित कुएं में एक नीलगाय गिर गई. ग्रामीणों की नजर पड़ने पर इसकी सूचना पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी. जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने की बात कहकर फोन काट दिया.

Nilgai fell into well
कुएं में गिरी नीलगाय

यह भी पढ़ें - विधानसभा में एक दर्जन विभागों के प्रश्नों का होगा उत्तर, भवन निर्माण विभाग के बजट पर होगी चर्चा

जिला प्रशासन के अधिकारियों से सहयोग नहीं मिलता देख ग्रामीणों ने वन विभाग के रेंजर से लेकर, डीएफओ तक को फोन किया. लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को ही अपने प्रयास से नीलगाय को कुएं से निकालने की बात कहकर फोन काट दिया.

अधिकारियों ने खड़े किये हाथ
स्थानीय गोपाल दुबे ने बताया कि पानी की तलाश में भटकते हुए नीलगाय कुएं पर पहुंच गई. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह कुएं में गिर पड़ी, जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों, डीएफओ से लेकर रेंजर तक को फोन किया गया तो वन विभाग के अधिकारी सहयोग करने के बजाये ग्रामीणों को जिलाधिकारी से बात करने की बात कहकर फोन काट दिया.

Nilgai fell into well
नीलगाय को कुएं से निकालने में जुटे ग्रामीण

यह भी पढ़ें - किशनगंजः घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

गौरतलब है कि, पिछले तीन घंटे से नीलगाय कुएं में ही तड़प रही है. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी नील गाय को कुएं से नहीं निकला जा सका. बार-बार अधिकारियों को सूचना देने के बाद सभी एक दूसरे पर टालमटोल करने में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.