ETV Bharat / state

Bihar Politics: बीजेपी एमएलसी ने नीतीश और तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा- 'मूस मोटइहें त लोढ़ा होइहे'

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 4:11 PM IST

नवल किशोर यादव.
नवल किशोर यादव.

बक्सर पहुंचे बीजेपी एमएलसी ने दावा किया कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बीजेपी का मुकाबला नही कर पाएंगे. बीजेपी एमएलसी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए एक कहावत का प्रयोग किया कि मूस मोटइहे लोढ़ा होइहे. उन्होंने कहा कि 2024 और 25 के चुनाव में महागठबंधन की बिहार से सफाया हो जाएगा.

बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव.

बक्सरः बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव आज शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर (Naval Kishore Yadav in Buxar) पहुंचे. परिसदन में प्रेस वार्ता कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पर तंज जमकर हमला किया. बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव केंद्र सरकार के द्वारा संसद में पेश किए गए बजट पर प्रेस वार्ता करने के लिए बक्सर परिसदन में पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: भाजपा का आरोप- बिहार में अधिकारी हुए बेलगाम, नीतीश कुमार शासन करने में फेल

बेचैन यात्रा पर हैं नीतीशः भाजपा के एमएलसी ने कहा कि मूस मोटईहे है तो लोढा होईहे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कितने भी दलों का गठबंधन क्यों न बना लें, वह रेस का घोड़ा नहीं हो सकते हैं. बल्कि मुस के समान वह लोढा ही रह जाएंगे. इनका 2024 के लोकसभा और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार से सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के बहाने बेचैनी यात्रा पर हैं. यही कारण है कि वह बेचैनी में उन्ही लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, जो उनका चरण वंदना और परिक्रमा करता है. जहां समस्या है वहां जाने का नाम नहीं लेते हैं.

बिहार विनाश के रास्ते परः नवल किशोर यादव ने कहा कि जीविका दीदी कौन है, जिनके हवाले पूरे बिहार को करते जा रहे हैं. क्या अब बिहार को जीविका दीदी चलाएंगी.
स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए बेंच तक नहीं है, सरकारी अस्पताल वेंटिलेटर पर है और नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं. समाधान करना है तो समस्या वाले जगह पर जाना चाहिए. उन्होंने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार की वर्तमान सरकार बिहार को विनाश की रास्ते पर ले जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra : भागलपुर दौरे पर CM नीतीश कुमार, वृहत आश्रय स्थल का किया शुभारंभ

"एगो कहावत है हमलोगों के यहा, मूस मोटईहे है तो लोढा होईहे. मूस कितनो मोटा जाए घोड़ा नहीं हो सकता, रहेगा लोढ़ा की तरह ही. यही हाल नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का है. ये लोग कितने भी दलों का गठबंधन क्यों न बना लें, इनका 2024 के लोकसभा और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सफाया हो जाएगा"- नवल किशोर यादव, एमएलसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.