ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बक्सर में चल रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:27 AM IST

डीएम अमन समीर ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह इस बार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुआत की गई है. जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करके लोगों के जीवन की रक्षा की सके.

buxar
buxar

बक्सरः डीएम अमन समीर के पहल पर परिवहन विभाग ने बक्सर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डीएम अमन समीर, एसडीओ केके उपाध्याय, जिला परिवहन अधिकारी मनोज रजक और रेड क्रॉस के सचिव सरवन तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया.

जीवन से ना करें खिलवाड़- डीएम
डीएम अमन समीर ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह इस बार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुआत की गई है. जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करके लोगों के जीवन की रक्षा की सके. अक्सर यह देखा जाता है कि लोग पुलिस से बचने के लिए हेलमेट पहनते हैं, लेकिन जब जांच एरिया से बाहर निकल जाते है तो हेलमेट खोलकर रख देते हैं. जीवन अनमोल है. इसके साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः बोले मंत्री रामसूरत- मामलों को लंबित रखने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

लोगों को किया जा रहा जागरूक
वहीं, जिला परिवहन अधिकारी मनोज रजक ने बताया कि जिले में साल 2018 में 92 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी. विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चलाए जाने के बाद वर्ष 2019 में इस आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई और यह संख्या 81 पर पहुंची. लेकिन साल 2020 में सड़क दुर्घटना में इजाफा हुआ. जिसको ध्यान में रखते हुए इस बार पूरे महीने लोगो को अलग-अलग माध्यमो से सड़क नियमो के प्रति जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.