ETV Bharat / state

बक्सर: सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:28 PM IST

बक्सर में सामूहिक दुष्कर्म
बक्सर में सामूहिक दुष्कर्म

बक्सर में सामूहिक दुष्कर्म (Minor Girl Molestation In Buxar) के दो आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन करवास की सजा सुनाई है और आर्थिक जुर्माना भी लगाया है. साल 2019 में दोनों आरोपियो ने एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था.

बक्सर: बिहार के बक्सर में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म (Crime In Buxar) के मामले में पास्को कोर्ट में सुनवाई (Life Sentence For Molesting Minor Girl In Buxar) हुई. पास्को कोर्ट अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 6 सह विशेष न्यायाधीश पास्को प्रभाकर दत्त मिश्रा ने दोनों पक्षों के गवाहों के सुनने के बाद आरोपित को दोषी पाते हुए आजीवन करावास के साथ अर्थदंड भी लगाया है. विशेष लोक अभियोजक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी शाम के समय शौच के लिए गई थी, जिस दौरान दोनों लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर : नाबालिग छात्रा से टीचर और डॉक्टर ने महीनों किया गैंगरेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा : इस मामले में पीड़िता ने सिमरी थाना क्षेत्र गंगोली के अभिषेक ठाकुर और सोनू ठाकुर के खिलाफ पास्को एक्ट में 7/11/19 को महिला थाना में मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में कोर्ट ने अलग-अलग धाराओं में सजा और जुर्माना भी लगाया. सभी सजा साथ-साथ चलेंगे. दोनों अभियुक्तों को लाइफ टाइम आजीवन करावास के साथ 41,000, 41,000 हजार रुपया दोनों पर जुर्माना लगाया. साथ ही पीड़ित प्रतिकार योजना के तहत 5 लाख रुपया पीड़िता को देने का कोर्ट ने आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.