ETV Bharat / state

Buxar News: ट्रेन से कटकर जीजा साली की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने समय हुआ हादसा

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:56 PM IST

बिहार के बक्सर में जीजा साली की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई. दोनों उपकारी ब्रह्मस्थान दर्शन करने के लिए आए थे. इसी दौरान लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बक्सरः बिहार के बक्सर में रेलवे ट्रैक पर जीजा साली का शव बरामद हुआ है. घटना हाबड़ा-दिल्ली रेलखंड के डाउन लाइन की है. शव मिलने से रेल पुलिस के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है. दोनों के पास से मिले दस्तावेज से दोनों की पहचान जीजा साली के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः Bettiah News: साठी स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पूजा करने आ रहे थे दोनोंः दोनों उपकारी ब्रह्मबाबा के दर्शन करने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से कई तरह की चर्चा हो रही है. दोनों भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. दोनों का शव सर धड़ से अलग था. लोगों की नजार पड़ी तो रेल पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

परिजनों को दी गई सूचनाः मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने बॉडी को सर्च किया तो उनके पास से मिले आधार कार्ड व अन्य कागजात से उनकी पहचान रविशंकर कुमार सिंह ग्राम केशवपुर, थाना नारायणपुर, जिला भोजपुर एवं सोनाली कुमारी ग्राम सलाढ़ी, थाना गड़हनी, जिला भोजपुर के रुप में हुई. पुलिस ने स्थानीय थाने के सहयोग से दोनों के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"शव डाउन लाइन के पोल संख्या 646/28-30 के पास पड़े थे. परिजनों को इसकी सूचना दी गई. जब घर वाले पहुंचे तो पता चला दोनों रिश्ते में जीजा-साली हैं. वे लोग डुमरांव स्टेशन के पश्चिम स्थित उपकारी ब्रह्मस्थान का दर्शन करने आए थे. संभवत: पटरी पार करते समय वे किसी ट्रेन की चपेट में आ गए होंगे." -अखिलेश प्रसाद यादव, जीआरपी थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.