ETV Bharat / state

बक्सर : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से अवैध निकासी मामला, जलाए गए कई दस्तावेज

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 1:51 PM IST

जलाये गये कई दस्तावेज
जलाये गये कई दस्तावेज

जिले के दक्षिम बिहार ग्रामीण बैंक से करोड़ों की अवैध तरीके मामले में नया खुलासा हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बैंक कर्मचारियों ने रात के अंधेरे में कई दस्तावेज जला डाले हैं.

बक्सर: जिले के आशा पड़री गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ( South Bihar Gramin Bank ) के प्रबंधक द्वारा करोड़ों रुपये का हेराफेरी करने के मामले का लीपापोती करने में बैंकों के अधिकारी जुट गये हैं. बताया जा रहा कि बैंक के कई अहम दस्तावेज को रात के अंधेरे में जलाये गये हैं.

ये भी पढ़ें : Buxar: ग्रामीण नहीं लेना चाहते कोरोना का टीका, चलाया जाएगा जागरुकता अभियान

रात के अंधेरे में जलाये पासबुक
जानकारी के अनुसार, बैंक के अधिकारियों और कर्मीयों ने रात के अंधेरे में बैंक के कई अहम दस्तावेज के साथ ही सैकड़ों पासबुक एवं रसीद को जलाया है. स्थानीय लोगों की जैसे ही नजर पड़ी, सभी कर्मी भाग निकले. दरअसल, पांच दिन पहले बैंक के पूर्व प्रबंधक रवि रंजन कुमार के द्वारा कई ग्राहकों के खाते से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी कर लेने की सूचना जैसे ही ग्राहकों को मिली, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने बैंक में हंगामा किया.

देखें वीडियो

पांच दिन लोगों ने किया था हंगामा
लोगों की हंगामा बढ़ता देख सिमरी थाना के पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद जांच करने पहुंचे एसडीएम आनन्द ओझा ने सभी ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि किसी भी ग्राहक का पैसा नहीं डूबेगा. इधर जांच टीम से बचने के लिये बैंक के अधिकारियों एवं कर्मियों ने रात के अंधेरे में दस्तावेज को जलाकर साक्ष्य को मिटाने में लगे हुए हैं

इसे भी पढें : Buxar: बाढ़ राहत बचाव कार्य में लगने वाले कर्मियों का जल्द होगा कोरोना टीकाकरण

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
बैंक कर्मियों के द्वारा खेत में बैंक के दस्तावेज को जलाने की सूचना मिलने के बाद पहुंचे स्थानीय गणेश प्रसाद और बबन तिवारी ने बताया कि बैंक के कर्मियों के द्वारा जो राशि का गबन किया गया है. उसके दस्तावेज को चोरी छिपे बैंक के कर्मी जला रहे हैं. जिससे कि इस मामले पर से पर्दा नहीं उठ सके. बता दें कि बैंक के ग्राहकों का करोड़ों रुपये गबन कर फरार हुए पूर्व प्रबंधक रवि रंजन कुमार का अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.