ETV Bharat / state

बच्चे संग महिला ने गंगा में लगाई छंलाग, मसीहा बनकर मछुआरे ने बचा ली दोनों की जान

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:40 PM IST

मछुआरों ने महिला और मासूम बच्चे की बचाई जान

एक महिला ने अपने मासूम बच्चे के साथ वीर कुंवर सिंह सेतू से उफनती गंगा में छलांग लगा दी. जिसके बाद वह डूब रही थी. लेकिन तभी वहां मछली मार रहे मछुआरों ने उसे देख लिया और उसको बचाने में अपनी पूरी ताकत लगा दी.

बक्सर: परिवार में हुई कलह के बाद एक महिला अपने 3 साल के बच्चे को लिये हुए गंगा में कूद गई. जिसके बाद मछुआरों ने महिला सहित मासूम की जान बचाई. महिला घटना के बाद बेहोश हो गई थी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बच्चे को इस घटना में कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

fishermen
महिला ने बच्चे सहित गंगा में मारी छंलाग

मौत के मुंह से खींच लाए मछुआरे
बड़ी पुरानी कहावत है कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.. ऐसा ही कुछ जिले में रविवार को देखने को मिला. दरअसल, पूरा मामला जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का है. जहां शनिवार शाम को एक महिला ने अपने मासूम बच्चे के साथ वीर कुंवर सिंह सेतू से उफनती गंगा में छलांग लगा दी. जिसके बाद वह डूब रही थी. लेकिन तभी वहां मछली मार रहे मछुआरों ने उसे देख लिया और उसको बचाने में अपनी पूरी ताकत लगा दी. काफी मशक्कतों के बाद मां- बेटे को उफनती गंगा की गोद मे समाने से बचा लिया गया.

मछुआरों ने महिला और मासूम बच्चे की बचाई जान

घर के कलह से परेशान होकर नदी में कूदी महिला
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां-बेटे को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा बिल्कुल ठीक है और महिला भी पहले से बेहतर हालत में है. महिला की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड और मोबाइल से कर ली गयी है. उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बताया जाता है कि घर में कलह से परेशान होकर महिला ऐसा कहम उठाया.

Intro:
बड़ी पुरानी कहावत है कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.. अर्थात जिसकी रक्षा भगवान करता है उसे कोई नही मार सकता ।यह कहावत आज बक्सर में बिल्कुल सही साबित हुई है। 
आपको बता दे कि शनिवार शाम एक औरत अपने मासूम बच्चे को साथ लेकर वीर कुँवर सिंह सेतू से उफनती गंगा में छलांग लगा दी। वहीं मछली मार रहे मछुआरों ने उसे देख उसे बचाने में अपनी पूरी ताकत लगा दी , तथा काफी मशक्कतों के बाद उस माँ बेटे को उफनती गंगा की गोद मे समाने से बचा लिया। मामले की जानकारी नगर थाना को देते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच माँ-बेटे को बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा बिल्कुल ठीक है तथा औरत भी पहले से बेहतर स्थिती में है। महिला की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड तथा मोबाइल से कर ली गयी है तथा उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के राजपुर थानाछेत्र अंतर्गत नागपुर गाँव की रहने वाली महिला राजमुनि देवी का अपने पति पुरुषोत्तम से काफी दिनों से अनबन चल रहा था। अपने घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने अपने मासूम बेटे के साथ जीवनलीला को समाप्त करने को ठान ली और वीर कुँवर सिंह सेतू से उफनती गंगा में छलांग लगा दी । मगर वही कुछ मछुआरों ने मसीहा बन उनकी जिंदगी बचा ली।

बाईट - अमलेश कुमार (डॉक्टर, सदर अस्पताल बक्सर ।)Body:आपको बता दे कि शनिवार शाम एक औरत अपने मासूम बच्चे को साथ लेकर वीर कुँवर सिंह सेतू से उफनती गंगा में छलांग लगा दी। वहीं मछली मार रहे मछुआरों ने उसे देख उसे बचाने में अपनी पूरी ताकत लगा दी , तथा काफी मशक्कतों के बाद उस माँ बेटे को उफनती गंगा की गोद मे समाने से बचा लिया। मामले की जानकारी नगर थाना को देते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच माँ-बेटे को बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा बिल्कुल ठीक है तथा औरत भी पहले से बेहतर स्थिती में है। महिला की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड तथा मोबाइल से कर ली गयी है तथा उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के राजपुर थानाछेत्र अंतर्गत नागपुर गाँव की रहने वाली महिला राजमुनि देवी का अपने पति पुरुषोत्तम से काफी दिनों से अनबन चल रहा था। अपने घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने अपने मासूम बेटे के साथ जीवनलीला को समाप्त करने को ठान ली और वीर कुँवर सिंह सेतू से उफनती गंगा में छलांग लगा दी । मगर वही कुछ मछुआरों ने मसीहा बन उनकी जिंदगी बचा ली।

बाईट - अमलेश कुमार (डॉक्टर, सदर अस्पताल बक्सर ।)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.