ETV Bharat / state

बक्सर: कोरोना के सिर उठाने से प्रशासन की बढ़ी चिंता, रोकथाम के लिए DM ने की बैठक

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:31 AM IST

डीएम ने की बैठक
डीएम ने की बैठक

कोरोना की रोकथाम और वैक्सीनेशन के लिए गठित टास्क फोर्स के अधिकारियो के साथ डीएम ने बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच कर पूरी हिस्ट्री तैयार करने का निर्देश जारी किया.

बक्सर: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में बैठक की. जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की गई. बैठक में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर के अलावा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग चिकित्सक और पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: कोरोना को खत्म करने के लिए बिहार में होगा महायज्ञ, अयोध्या-वृंदावन के साधु-संत करेंगे मंत्रोच्चार

दूसरे प्रदेश से आने वालों की रखें पूरी जानकारी
जिला पदाधिकारी ने कांटैक्ट ट्रेसिंग कोषांग के नोडल पदाधिकारी को अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड-19 संक्रमण जांच के क्रम में सभी आवश्यक जानकारियों को एकत्रित करने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाली सभी ट्रेनों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने का भी निर्देश जारी किया.

संक्रमित मरीजों को इच्छा अनुसार आइसोलेट करने का निर्देश
जांच में संक्रमित पाए गए व्यक्ति को उसकी इच्छा से घर या आइसोलेशन सेंटर में एंबुलेंस से ही पहुंचाने की सलाह दी गई. संक्रमित व्यक्ति के घर पर पूर्व की भांति पोस्टर चिपकाकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने, दवा और चिकित्सकीय सहायता घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में मिले कोरोना के 2 नए मरीज, RTPCR टेस्ट और टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी

पंचायत जनप्रतिनधियों की महत्वपूर्ण भूमिका
पंचायतों में संक्रमण के फैलाव को रोकने में पंचायत जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी पंचायतों के मुखियागणों को सतर्क और सचेत रहने की सलाह दी गई. जिससे संक्रमण उनके पंचायतों में न फैल सके.

अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की पूरी जानकारी प्राप्त करने में उनकी सहायता करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी मुखियागणों से अपने पंचायतों में रह रहे 45 वर्ष से ऊपर के लोग और सभी पेंशनधारियों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने में संबंधित सहायता करने के लिये कहा गया.

स्वयं पहल किए जाने की जानकारी
जिला पदाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष को प्रभावी और कारगार बनाने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को प्रतिनियुक्ति करने का भी आदेश दिया. नियंत्रण कक्ष से संक्रमित व्यक्ति से लगातार संपर्क स्थापित कर उनके हालात पर लगातार नजर रखने की बात कही गई.

साथ ही बताया गया कि उनके आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने कोविड-19 संक्रमण काल में कोविड फ्रंटियर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों के वैक्सीनेशन के लिए स्वयं पहल किए जाने की जानकारी दी.

वैक्सीन डोज लेने की अपील
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क होकर स्थिति पर पैनी नजर रख रहा है. जिससे जिले में संक्रमण न फैले. उन्होंने 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी जिलावासियों और पेंशनधारियों से भी कोविड-19 के वैक्सीन का डोज जल्द से जल्द लेने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.