ETV Bharat / state

बक्सर में बच्चों को मिली राहत, ठंड में साढ़े नौ बजे से चलेगी क्लास

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 6:41 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 7:19 AM IST

बक्सर में बच्चों को मिली राहत
बक्सर में बच्चों को मिली राहत

Cold In Buxar: बक्सर में बढ़ती ठंड के मद्देनजर डीएम ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव का आदेश दे दिया है. नए समय के अनुसार अब जिले में सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में क्लास सुबह 09:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक चलेगी.

अंशुल अग्रवाल, डीएम

बक्सरः बिहार में मौसम का मिजाज लगातार सर्द होता जा रहा है, बक्सर जिले में भी ठंड काफी बढ़ी है. पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है. ऐसे में बढ़ती ठंड के कारण तापमान में आई गिरावट और शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए डीएम अंशुल अग्रवाल ने सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने का आदेश दिया है.

ठंड के कारण स्कूल के समय में बदलावः डीएम के आदेशानुसार सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) की कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को पूर्वाहन 09:30 बजे से पूर्व और अपराहन 04:00 बजे के पश्चात संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके बाद सभी स्कूल प्रबंधन डीएम के आदेश के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों को निर्धारित करेंगे.

शिक्षक पूर्व के समयानुसार आएंगे स्कूलः वहीं मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक/शिक्षकोतर कर्मी विद्यालय में पहले की तरह सुबह 09 बजे से अपराहन 05 बजे तक अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विद्यालय या विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे. ये आदेश दिनांक 13.01.2024 तक प्रभावी रहेगा.

ठंड में साढ़े नौ बजे से चलेगी क्लास
ठंड में साढ़े नौ बजे से चलेगी क्लास

ठंड के प्रकोप से लोग परेशानः बता दें कि बक्सर में शीतलहर और ठंड के प्रकोप से लोग काफी परेशान हैं. बच्चे और बूढ़ों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है. सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है. वहीं सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस बार ठंड के मौसम में स्कूलों में दी जाने वाली छुट्टियों पर पाबंदी लगा दी है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में शीतलहर का प्रकोप, सरकारी स्कूल में कब से होगी ठंड की छुट्टी? DM ने किया खुलासा

Last Updated :Jan 11, 2024, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.