ETV Bharat / state

अवैध बालू लदे ट्रकों की जांच करने सड़क पर उतरे बक्सर डीएम, कारोबारियों के छूटे पसीने

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 10:33 PM IST

बक्सर में लाल बालू की तस्करी
बक्सर में लाल बालू की तस्करी

Sand Smuggling In Buxar: ईटीवी भारत के अवैध बालू की तस्करी की खबर पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है. गुरुवार की रात कड़ाके की सर्द में सुनसान सड़कों पर जिलाधिकारी उतरे और बालू लदे ट्रकों की जांच की. इससे ट्रांसपोटर्स में हड़कंप मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में लाल बालू की तस्करी

बक्सर: बिहार के बक्सर में बालू तस्करी गंगा पुल के रास्ते अवैध रूप से उत्तर प्रदेश जाने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की रात जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल खुद सड़कों पर उतर गए. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से ट्रांसपोटर्स में हड़कंप मच गया. इस तरह की प्रशासनिक कार्रवाई के बाद ट्रक चालकों में भी अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.

कड़ाके की सर्दी में सुनसान सड़कों पर उतरे डीएम : डुमराँव थाना क्षेत्र के ट्रेनिंग स्कूल के समीप कड़ाके की सर्द में सुनसान सड़कों पर जिलाधिकारी ने जैसे ही दस्तक दी. बालू कारोबारियों से लेकर अधिकारियों के पसीने छूटने लगे. जिलाधिकारी के सड़क पर उतरने की सूचना मिलते ही बालू माफिया ट्रकों को इधर-उधर खड़ा कर भागते नजर आए.

"मीडिया में खबर प्रकाशित हुई है. औरंगाबाद और रोहतास जिले से बड़े पैमाने पर बालू की ट्रक अवैध रूप से बालू लेकर बक्सर के रास्ते यूपी में जा रहे है. जिसके बाद मैं खुद निरीक्षण करने के लिए सड़क पर उतरा हूं. परिवहन नियम के उल्लंघन में कई गाड़ियों को पकड़ा गया है. जिस पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया हूं. आगे भी अब यह जांच अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा."- अंशुल अग्रवाल जिलाधिकारी

बक्सर में लाल बालू की तस्करी: बिहार के बक्सर में अवैध बालू लदे ट्रक के खिलाफ जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ है. खबर के बाद जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए रात्रि में खुद सड़कों पर उतर गए है. इस दौरान परिवहन के नियमों का उल्लंघन करने वाले कई ट्रकों को जब्त किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि मीडिया में खबरे आई है कि लाल बालू का तस्करी हो रही है. जिसके बाद मैं खुद सड़कों पर उतरकर निरीक्षण कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें

बालू माफियाओं ने जज का फर्जी हस्ताक्षर कर थाने से ट्रक को छुड़ाया, देखती रह गई बक्सर पुलिस

बिहार में हजारों करोड़ का लाल बालू का काला कारोबार, वर्चस्व की लड़ाई में होता है गैंगवार और अफसरों पर हमले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.