ETV Bharat / state

Buxar News: बक्सर अल्पावास गृह में नाबालिग लड़की ने खाया जहर, अस्पताल में चल रहा इलाज

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 4:36 PM IST

बिहार के बक्सर अल्पावास गृह में नाबालिग लड़की ने जहर खा लिया है, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई है. आनन फानन में लड़की को इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी और एसडीएम पहुंचे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बक्सर अल्पावास गृह में नाबालिग लड़की ने जहर खा लिया

बक्सरः बिहार के बक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बक्सर अल्पावास गृह में एक नाबालिग लड़की ने जहर खा लिया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में लड़की को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां इलाज चल रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उक्त लड़की को 5 जून को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महात्मा गांधी नगर स्थित अल्पावास गृह में भेजा था.

यह भी पढ़ेंः Saharsa Crime: सहरसा में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, पति दो दिन पहले विदाई कर ले गया था घर

छानबीन में जुटे अधिकारीः अल्पावास में लड़की को भेजे हुए मंगलवार को 9 दिन ही हुए थे. हालांकि अधिकारी अभी जहर खाने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती है कुछ भी कहना ठीक नहीं है. नाबालिग के जहर खाने की सूचना मिलते ही एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा और हेडक्वार्टर डीएसपी असफाक अंसारी मौको पर पहुंचक मामले की जानकारी ली. लड़की को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बारे में अभी तक कुछ भी स्प्ष्ट नहीं हो पाया है कि लड़की ने जहर क्यों खाया?

"अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है कि लड़की ने जहर खाया है. लड़की की तबियत बिगड़ जाने की जानकारी मिली है. इसकी जानकारी एसपी को मिली तो हमें भेजा गया है. यहां आने के बाद पता चला है कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की बात के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि क्या मामला है. लड़की 5 जून को यहां आई थी." - धीरेंद्र मिश्रा, एसडीएम

"एसडीओ की ओर से सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर हमलोग आए हैं. हमलोग इसकी जांच कर रहे हैं. मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. अभी तक जो सूचना मिली है, इसमें बताया जा रहा है कि जहरीली चीज खाई है. इलाज चल रहा है." -असफाक अंसारी, हेडक्वार्टर डीएसपी

Last Updated :Jun 13, 2023, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.