ETV Bharat / state

सड़क किनारे गस्ती गाड़ी खड़ा कर खर्राटे भर रहे थे दारोगा जी, तभी पहुंच गए पुलिस कप्तान, जानें फिर क्या हुआ

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 2:41 PM IST

Inspector Suspend In Buxar: बक्सर में ऑन ड्यूटी सोना एक दारोगा को महंगा पड़ गया. एसपी ने सड़क किनारे गस्ती गाड़ी खड़ा कर खर्राटे भर रहे थे दारोगा को सस्पेंड कर दिया. एसपी ने जाते वक्त अन्य पुलिस कर्मी को ईमानदारी से काम करने की नसीहत भी दी.

खर्राटे भर रहे दारोगा पर कार्रवाई
खर्राटे भर रहे दारोगा पर कार्रवाई

बक्सर: बिहार में ठंड आते ही चोरी और डकैती जैसी अपराधिक घटनाओं में वृद्धि होने लगती है. ऐसे में पुलिस को ठंड के सीजन में अधिक चौकना होना पड़ता है. लेकिन बक्सर के एक दारोगा ने अपनी लापरवाही के कारण नौकरी को खतरे में डाल लिया. एसपी ने दारोगा को गस्ती गाड़ी में सोते हुए पाया, जिसके बाद उन्होंने दारोगा को सस्पेंड कर दिया.

देर रात विधि व्यवस्था का किया निरीक्षण: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पुलिस कप्तान इन दिनों एक्शन मोड में है. वे लापरवाह पुलिस वालों को ऑन स्पॉट सस्पेंड कर दे रहे है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आलम यह है कि वह आधी रात को कब किस इलाके की विधि व्यवस्था को जांच करने पहुंच जाएंगे इसकी जानकारी विभाग को भी नहीं रह रही है.

Inspector Snoring In Patrol Car Suspend
सड़क किनारे गस्ती गाड़ी में खर्राटे भर रहे थे दारोगा पर कार्रवाई

गाड़ी में ही खर्राटे ले रहे थे एसआई: ताजा मामला डुमरांव से सामने आया है. जहां देर रात एसपी जिले के डुमरांव अनुमंडल पहुंच गए. जंहा उनकी नजर सड़क किनारे खड़ी एक गस्ती गाड़ी पर पड़ी. वह जैसे ही गाड़ी के समीप पहुंचे, तो देखा कि डुमरांव थाने के एसआई बंका चौधरी गाड़ी में ही खर्राटे ले रहे थे. इसी बीच चालक एसपी साहब को देख सैल्यूट मारने के साथ ही एसआई को जगाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक एसपी उन्हें सस्पेंड कर दिया. जिसके बाद एसपी ने देर रात कई थानों का निरीक्षण किया.

ठंड में बढ़ जाती है चोरी की घटनाएं: ठंड के मौसम में अपराधी सक्रिय हो जाते है, जिसको देखते हुए एसपी मनीष कुमार द्वारा औद्योगिक तथा डुमरांव थाने का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की. साथ ही थानाध्यक्षों को इसके त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए है. गौरतलब है कि दस दिनों के अंदर दूसरी तीसरी बार एसपी डुमराँव अनुमंडल में मध्य रात्रि को पहुँचकर पुलिसिंग का जायजा लिया था. सर्दी की रात में पुलिस कप्तान को सड़कों पर देख अधिकारियों के पसीने छूट रहे है. हालांकि इस दौरान पुलिस को कई बड़ी उपलब्धियां भी मिल रही है. निरन्तर जांच पड़ताल में कई अपराधी भी पकड़े जा रहे है.

Inspector Snoring In Patrol Car Suspend
सड़क किनारे गस्ती गाड़ी में खर्राटे भर रहे थे दारोगा पर कार्रवाई

"ठंड में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने के साथ ही अपराधी भी सक्रिय हो जाते है. आने वाले क्रिसमस और नए साल में शराब का भंडार करने को लेकर शराब माफिया भी सक्रिय हो गए हैं. इन सभी पर नक़ल कसने के लिए पुलिस अभी से ही चौंकना है. पुलिस शराब तस्करों और चोरों पर रोकथाम लगाने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है. इस बीच जो भी पुलिसकर्मी लापरवाही बरतते नजर आएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी." - मनीष कुमार, एसपी, बक्सर.

इसे भी पढ़े- ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 27 दारोगा सस्पेंड, SP की कार्रवाई से हड़कंप

Last Updated :Dec 15, 2023, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.