ETV Bharat / state

बक्सर में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, अपराधियों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 9:21 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Buxar News: बक्सर में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस विधि व्यवस्था नियंत्रण करने को लेकर एक्शन में है और लगातार छापेमारी कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आये पिता और पुत्र को सिकरौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. दोनों रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई: दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में बक्सर के सिकरौल में पहुंचे थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी को यह गुप्त सूचना मिली थी. सिकरौल थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार होकर दो लोग हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में कहीं जा रहे हैं. सूचना सिकरौल थाने की गश्त लगा रही टीम की दी गई जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच तेज की गई.

क्या कहते हैं एसडीपीओ: पुलिस को बाइक सवार दो लोग जाते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद उन्हें रोक कर पुलिस ने उनकी तलाशी ली. उनके पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद करने के बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस दौरान दोनों ने अपनी पहचान रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के अवाढी गांव निवासी 55 वर्षीय जितेंद्र सिंह और 24 वर्षीय पुत्र योगेश प्रकाश के रूप में हुई है. डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि हथियार और कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

"दोनों हथियार और कारतूस लेकर कहां और क्यों जा रहे थे इस संदर्भ में इनसे पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बाद में इनके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर इन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया."-आफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव

पढ़ें-Buxar News : बक्सर में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.