सरकारी उपेक्षा का शिकार हैं बक्सर की ऐतिहासिक धरोहरें, 'छोटी काशी' में है पर्यटन की असीम संभावनाएं

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 11:36 AM IST

बक्सर की बिखरती विरासत

बिहार का बक्सर जिला धार्मिक व पौराणिक विरासत की धरती रही है. साल में कुछ ऐसे दिन होते हैं, जब देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु धार्मिक प्रयोजनों के लिए यहां आते हैं. इन सबके बावजूद जिले की ऐतिहासिक धरोहर बिखरती नजर आ रही है. सरकार का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर : धार्मिक और पौराणिक इतिहास के नजरिए से महत्वपूर्ण बिहार के बक्सर (Buxar) जिले को छोटी काशी भी कहा जाता है. महर्षि विश्वामित्र की नगरी और भगवान श्रीराम की पाठशाला के रूप में पहचान रखने वाले बक्सर में पर्यटन विकास की असीम (Possibilities of Tourism in Buxar) संभावनाएं हैं. इसके बावजूद यहां की ऐतिहासिक धरोहर बिखरती नजर आ रही है. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है.

ये भी पढ़ें : बक्सर और चौसा युद्ध के मैदान को अतिक्रमण मुक्त कर बनाया जाएगा दर्शनीय स्थल- डीएम

बक्सर जिले के पौराणिक इतिहास
26 जून 1539 और 23 अक्टूबर 1764 को बक्सर कि भूमि पर हुए दो युद्धों का जिक्र आज भी भारतीय इतिहास के पन्नो में पूरे प्रमाण के साथ दर्ज हैं. पूरी दुनिया जानती है कि बक्सर के इन दो युद्धों के बाद भारत में शासन परिवर्तन हुआ था. बक्सर का प्रथम युद्ध अफगान शासक शेरशाह सूरी और हुमायुं के बीच लड़ा गया. इस युद्ध में मुगल सम्राट हुमायुं को हराकर शेरशाह ने भारत में पहली बार अफगानों की हुकूमत स्थापित की थी.

देखें वीडियो

बक्सर में हुआ द्वितीय युद्ध
बक्सर का द्वितीय युद्ध ब्रिटिश सेना और संयुक्त भारतीय सेनाओं के बीच लड़ी गई. दिल्ली के अंतिम मुगल बादशाह तथा बंगाल और अवध के संयुक्त सेनानियों के बीच लड़े गए इस युद्ध में अंग्रेजों द्वारा भारतीय सेनाओं के पराजित हो जाने के पश्चात ये तय हो गया कि भारत में अब शासन की बागडोर अंग्रेजों के हाथ में ही रहेगी. ईटीवी भारत का मकसद यहां भारतीय इतिहास को बताना नहीं बल्कि बक्सर की बिखरती विरासत से रूबरू कराना है. जिले के ऐतिहासिक विरासत को बचाने के लिए ध्यान आकृष्ट कराना है.

बिहार सरकार की अनदेखी
ऐसे में Etv भारत ने बिहार विरासत समिति के सदस्य व डुमरांव विधायक अजित कुमार सिंह से खास बातचीत की. अजित कुमार सिंह ने बताया कि विरासत सूची में जिसमें कि कुल 48 धरोहरों के नाम थे. बक्सर के किसी भी ऐतिहासिक व आध्यात्मिक विरासत का नाम नहीं था. किसी तरह मैंने चौसा लड़ाई मैदान और राजा भोज के नवरतन गढ़ के किले का नाम दर्ज करवाया. विरासत समिति के सदस्य अजित सिंह ने माना कि बक्सर में पर्यटन की असीम संभावनाओं के सारे तत्व मौजूद हैं. इसे एक बेहतरीन पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकता था किंतु शासकीय अनदेखी के कारण ऐसा नहीं हुआ.

उपेक्षित ऐतिहासिक धरोहरें
उपेक्षित ऐतिहासिक धरोहरें

'11वीं शताब्दी में राजा रूद्रप्रताप देव द्वारा निर्मित बक्सर का किला इन दोनों ही युद्धों का गवाह रहा है. इसी किले में हुए बारूदी बिस्फोट में घायल शेरशाह की मौत तत्कालीन सहसराम के पास हुई थी. ये अब सासाराम (रोहतास) के नाम से जाना जाता है. वहीं करीब साढ़े चार घंटे चले युद्ध के बाद भारत की संयुक्त सेना ने अंग्रेज सेनापति हेक्टर मुनिरो के सामने आत्मसमर्पण किया था. युद्ध समाप्ति के पश्चात बक्सर के इसी किले में अंग्रेजों और भारतीय शासकों के बीच संधिपत्र पर हस्ताक्षर किये गये थे.' :- अजीत कुमार सिंह, बिहार विरासत समिति के सदस्य व डुमरांव विधायक

शिक्षाभूमि के रूप में मिली है ख्याति
अजीत सिंह ने बताया कि इतना ही नहीं बक्सर को मिनी काशी का उपनाम भी प्राप्त है. जिले को महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली तथा भगवान राम और लक्ष्मण की शिक्षाभूमि के रूप में मौखिक धार्मिक ख्याति मिली हुई है. किंतु बहुत अफसोसजनक है कि ऐतिहासिक और आध्यात्मिक दोनों तरह से पर्यटकों को पूरी तरह लुभाने कि माद्दा रखने वाला लगातार उपेक्षित है. कितनी बड़ी विडंबना है कि बक्सर का यह किला बिहार विरासत समिति द्वारा अनलिस्टेड कर दिया गया है.

उपेक्षित ऐतिहासिक धरोहरें
उपेक्षित ऐतिहासिक धरोहरें

'किले के बचे भग्नावशेषों पर अब तो परिसदन को विकसित किया जा रहा है. ऐसा ही हुआ तो आने वाले समय में बक्सर के इस ऐतिहासिक किला का नाम और पहचान दोनों खत्म हो जाएगी. आने वाली पीढ़ी इसे बक्सर परिसदन के नाम से ही जानेगी. सरकार उपेक्षा के कारण ही बक्सर की विरासत बिखर रही है.' :- अजीत कुमार सिंह, बिहार विरासत समिति के सदस्य व डुमरांव विधायक

इसे भी पढ़ें : इतिहास के पन्नों में सिमटता जा रहा बक्सर, त्रेतायुग में भगवान राम का हुआ था आगमन

सरकार का उदासीन रवैया
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बक्सर की ऐतिहासिक पहचान पर कुठाराघात हो रहा है. पुरातन धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों के सहजने और पर्यटकीय रूप से विकसित करने की बात बेमानी ही दिखती है. ये दुर्भाग्य है कि सरकार के उदासीन रवैये के कारण ऐतिहासिक बक्सर का पर्यटकीय क्षेत्र के रूप में विकसित होने हो पा रहा है. बता दें कि जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें बक्सर, राजपुर सुरक्षित, डमरांव और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

Last Updated :Jun 12, 2021, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.