ETV Bharat / state

बक्सर में मिले युवती के अधजले शव को 120 घंटे बाद किया गया दफन, नहीं हो पाई पहचान

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 5:10 PM IST

अधजले शव का 3 बार पोस्टमार्टम किया गया. इतना ही नहीं बीते शुक्रवार को ही उसे दफनाने की तैयारी की गई थी. लेकिन, वरीय अधिकारियों के आदेश पर युवती के शव को वापस अस्पताल लाया गया.

शव को किया गया दफन
शव को किया गया दफन

बक्सर: जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र से बरामद अधजली युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. रविवार को पुलिस विभाग ने शव को दफना दिया. तकरीबन 120 घंटे की तहकीकात के बावजूद पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी. बक्सर केंद्रीय कारा के पीछे गंगा नदी के किनारे गड्ढा खोदकर इस अज्ञात युवती को दफन किया गया.

Buxar
उपेंद्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक

बता दें कि अधजले शव का 3 बार पोस्टमार्टम किया गया. इतना ही नहीं बीते शुक्रवार को ही उसे दफनाने की तैयारी की गई थी. लेकिन, वरीय अधिकारियों के आदेश पर युवती के शव को वापस अस्पताल लाया गया. अब रविवार को उसे बक्सर केंद्रीय कारा के पीछे दफना दिया गया.

युवती के शव को किया गया दफन

ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोले संजय झा- मृतकों में बिहार के मजदूरों की संख्या ज्यादा, किया मुआवजे का ऐलान

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस के हाथ अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. ना ही युवती की पहचान हो पाई है और ना ही आरोपियों का पता लग पाया है. आम लोगों की ओर से पुलिस को जो फोन आए हैं, उसकी जांच जारी है. कई लोगों को डिटेन भी किया गया है. पुलिस हर संभव कोशिश में लगी है.

Intro:बक्सर ।
आखिरकार आज करीब 120 घंटे बाद जिले के इटाढ़ी थानांतर्गत कुकुढा गांव के बधार से पिछले मंगलवार को मिले युवती के अधजले शव को दफना दिया गया। बक्सर केंद्रीय कारा के पीछे गंगानदी के किनारे गड्ढा खोद कर इस अज्ञात युवती को आज दफन किया गया ।
Body:इस पीड़िता की किस्मत भी ऊपरवाले ने क्या खूब लिखी है। असमय मौत मिली ।गोली मारकर हत्या की गई ।जलाया भी इस कदर गया कि न पूरी तरह जल भी नही पाई ।जीते जी जो हुआ वो हुआ ही मरने के बाद भी उसकी दुश्वारियां उसका पीछा नहीं छोड़ रहीं हैं। पोस्टमार्टम दो दो बार हुआ , यही नहीं उसकी अंतिम यात्रा भी दो बार हुआ ।पहली बार शुक्रवार को से दफनाने की तैयारी थी ।सब कुछ हो चुका था कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर उसकी लाश वापस अस्पताल लाया गया और आज पुनः ले जाया गया और दफनाया गया ।
आपकों बता दें कि मंगलवार की सुबह अधजली अवस्था मे मिली युवती की लाश को करीब 120 घंटे तक पहचान के लिए रखा गया था किंतु कोई भी पहचान करने के लिए नही आया ।इसलिए आज दफन कर दिया गया।
बाइट उपेंद्र नाथ वर्मा पुलिस अधीक्षक बक्सर Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.