ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले संजय झा- मृतकों में बिहार के मजदूरों की संख्या ज्यादा, किया मुआवजे का ऐलान

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 4:20 PM IST

फिल्मिस्तान की अनाज मंडी में लगी आग की घटना में हताहत हुए लोगों का हाल जानने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. यहां ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा.
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा.

नई दिल्ली: राजधानी के अनाज मंडी की अगलगी में हताहत हुए लोगों का हाल जानने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. संजय झा ने बताया कि वो यहां पर तीन-चार घायलों से मिले, जो बिहार के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि इस घटना में ज्यादातर हताहत लोग बिहार के रहने वाले है जो यहां पर मजदूरी या कारीगरी का काम करते थे.

संजय झा ने बताया कि इनमें से ज्यादातर मधुबनी, पूर्णियां, समस्तीपुर आदि जिलों के रहने वाले थे. संजय झा घटनास्थल पर भी गए थे. उन्होंने बताया कि वहां जाकर मैंने देखा कि जिस तरह तारों का जंजाल था, बिजली विभाग की लापरवाही वहां पर स्पष्ट देखी जा सकती है और इतनी बड़ी घटना के लिए वही लापरवाही जिम्मेदार है. उन्होंने इसके लिए केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार

एक लाख का मुआवजा देगी बिहार सरकार
संजय झा ने ये भी कहा कि बिहार सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों के हताहत होने पर एक लाख की मुआवजा राशि दी जाती है और इस घटना में भी जो घायल हुए हैं, या जो मृत हुए हैं. उन सबकी शिनाख्त होने के बाद ये मुआवजा दिया जाएगा. संजय झा ने बताया कि क्योंकि ज्यादातर लोग यहां पर अकेले रहते थे, इसलिए अभी उनकी पहचान नहीं हो पा रही है.

Intro:फिल्मीस्तान के अनाज मंडी की आग की घटना में हताहत हुए लोगों का हाल जानने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. यहां ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.


Body:नई दिल्ली: संजय झा ने बताया कि वे यहां पर तीन चार घायलों से मिले, जो बिहार के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि इस घटना में ज्यादातर हताहत लोग बिहार के रहने वाले थे, यहां पर मजदूरी या कारीगरी का काम करते थे. संजय झा ने बताया कि इनमें से ज्यादातर मधुबनी पूर्णियां समस्तीपुर आदि जिलों के रहने वाले थे.

संजय झा घटनास्थल पर भी गए थे. उन्होंने बताया कि वहां जाकर मैंने देखा कि जिस तरह तारों का जंजाल था, बिजली विभाग की लापरवाही वहां पर स्पष्ट देखी जा सकती है और वही लापरवाही जिम्मेदार है, इतनी बड़ी घटना के लिए. उन्होंने इसके लिए केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

संजय झा ने यह भी कहा कि बिहार सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों के हताहत होने पर एक लाख की मुआवजा राशि दी जाती है और इस घटना में भी जो हताहत हुए हैं, या जो मृत हुए हैं उन सब की शिनाख्त होने के बाद या मुआवजा दिया जाएगा.


Conclusion:संजय झा ने बताया कि चूंकि ज्यादातर लोग यहां पर अकेले रहते थे, इसलिए अभी उनकी पहचान नहीं हो पा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.