ETV Bharat / state

लूटपाट का विरोध करने पर पैक्स अध्यक्ष सचिव को बदमाशों ने मारी गोली

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 11:16 AM IST

Crime in Arwal Aurangabad border area
Crime in Arwal Aurangabad border area

अरवल एवं औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके (Crime in Arwal Aurangabad border area) दाउदनगर-कलेर गांव के समीप अपराधियों ने भोजपुर निवासी पैक्स अध्यक्ष सचिव को गोली मार दी. गोली इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

भोजपुर: अरवल एवं औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके दाउदनगर-कलेर गांव के आसपास भोजपुर निवासी पैक्स अध्यक्ष सचिव को अपराधियों ने गोली मार (Bhojpur PACS president secretary shot) दी. गोली पेट में बाईं तरफ लगी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज कराया जा रहा है.

जख्मी 45 वर्षीय दिनेश कुमार सिंह गड़हनी प्रखंड के कुरकुरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सचिव हैं. उनके साथ रहे पैक्स अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने बताया कि सभी लोग बीते गुरुवार को अपनी कार से झारखंड के धनबाद गए थे. शनिवार की देर रात वह दिनेश कुमार सिंह, उनकी पुत्री एवं अपने दूसरे दोस्त बमभोला के साथ आरा लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए लुटेरों ने सड़क पर कील फेंक दी जिससे उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया.

ये भी पढ़ें: आपसी विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

इसके बाद वह तीनों गाड़ी से निकलकर स्टेपनी लगा रहे थे. तभी चार हथियारबंद लुटेरे (robbery in Arwal Aurangabad border area) वहां आ धमके और पैसा व मोबाइल लूटने लगे. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने दिनेश कुमार सिंह को गोली मार दी एवं उन दोनों के साथ भी मारपीट की. इसके बाद हथियारबंद अपराधी नकदी, मोबाइल एवं सोने का लॉकेट लूटकर फरार हो गए. इसके बाद वह अपने दोस्त दिनेश कुमार सिंह को जख्मी हालत में सहार रेफरल अस्पताल ले आए. थाना को सूचना स्थानीय दी गयी. उसके बाद उन्हें सहार रेफरल अस्पताल से आरा शहर के निजी अस्पताल लाया गया. इलाज कर रहे सर्जन डॉ. विकास ने बताया कि ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है. डैमेज पार्ट को रिपेयर भी कर दिया गया है. उनकी हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ें: अपराधियों ने सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य को मार दी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.