ETV Bharat / state

36 घंटे में ट्रिपल मर्डर से दहला डीजीपी का गृह जिला, एसपी ने लगाई थानेदारों की क्लास

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 3:18 PM IST

एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा

पुलिस अधीक्षक ने सभी थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने और 24 घंटे पेट्रोलिंग व्यवस्था करने की सख्त हिदायत दी है.

बक्सर: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही डीजीपी के गृह जिले में एक बार फिर अपराधियों ने खूनी खेल खेलना शुरू कर दिया है. पिछले 36 घंटे के अंदर बक्सर जिला में तीन हत्या से चारो तरफ भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है.

लगातार एक के बाद एक हत्या के बाद पुलिस कप्तान ने जिला के तमाम डीएसपी एवं थानेदारों के साथ बैठक कर घंटो तक क्लास लगाई है. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने और 24 घंटे पेट्रोलिंग व्यवस्था करने की सख्त हिदायत दी. तीन हत्याओं के बाद बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने उठाए गए कदम के बारे में बताया है.

बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा

किराए पर रह रहे लोगों का होगा वेरिफिकेशन
उन्होंने बताया कि क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए किराए पर मकान लेकर रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया है. इसमें टाउन थाना और मुफस्सिल थाना के थानेदारों को लगाया गया है. क्योंकि अधिकांश मामलों में देखा गया है कि अपराधी किराए पर रूम लेकर रहते हैं. फिर घटना को अंजाम देते हैं.

buxar sp upendra nath verma
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा

आपसी विवाद में हुई तीन हत्याएं
डुमराव अनुमंडल में हुए तीन हत्या के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी हत्याएं आपसी विवाद में हुई है. एक मामले में पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. जबकि अन्य दो मामले का खुलासा बहुत जल्द कर लिया जाएगा. इसके लिए डुमराव डीएसपी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को लगातार फटकार लगा रहे है. उसके बाद भी अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नही ले रहा है.

Intro:बक्सर/ऐंकर-लोकसभा चुनाव बीतते ही अपराधियो ने खेलना शुरू की खूनी खेल,डीजीपी के गृह जिला में ही विधि व्यवस्था हुआ फेल,36 घण्टा में ट्रिपल मर्डर से दहला बकसर,पुलिस कप्तान ने डीएसपी से लेकर थानेदारों की लगाई क्लास। नही थमा अपराध तो अंजाम भुगतने के लिए रहे तैयार।


Body:लोकसभा चुनाव बीतते ही एक बार फिर अपराधियो ने बक्सर जिला में खूनी खेल खेलना शुरू कर दिया है, पिछले 36 घण्टा के अंदर डीजीपी के गृह जिला में हुए तीन हत्या से चारो तरफ भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है। लगतार हुए तीन हत्या के बाद बक्सर पुलिस कप्तान ने जिला के तमाम डीएसपी एवं थानेदारों की घण्टो क्लास लगाया, एवं अपने अपने थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल एवं 24 घण्टा पेट्रोलिंग व्यवस्था करने का सख्त हिदायत दी। वही 36 घण्टा में हुए तीन हत्या को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि,सबसे पहले टाउन थाना और मुफशील थाना के थानेदारों को किराए पर मकान लेकर रहने वाले लोगो का वेरिफिकेशन करने के लिए निर्देश दिया गया है। क्योंकि अधिकांस मामलों में देखा गया है। कि,अपराधी किराए पर रूम लेकर रहते है,और फिर घटना का अंजाम देते है। साथ हो डुमराव अनुमण्ड में जो तीन हत्या हुई है,वह आपसी विवाद में हुआ है, जिसमे से एक मामले की उद्भेदन पुलिस द्वारा कर लिया गया है,अन्य दो मामले की भी खुलासा बहूत जल्द कर लिया जाएगा। डुमराव डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है।

byte-उपेन्द्र नाथ वर्मा बक्सर पुलिस कप्तान


Conclusion:गौरतलब है कि सूबे का मुखिया नीतीश कुमार लगातार विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को फटकार लगा रहे है,उसके बाद भी अपराधियो का मनोबल कम होने का नाम नही ले रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.