ETV Bharat / state

बक्सर के किला मैदान में डीएम ने फहराया तिरंगा, जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 11:11 PM IST

73वें गणतंत्र दिवस पर डीएम ने लोगों को दी बधाई
73वें गणतंत्र दिवस पर डीएम ने लोगों को दी बधाई

73वें गणतंत्र दिवस पर बक्सर में (73rd Republic Day Celebration In Buxar) डीएम अमीन समीर ने ऐतिहासिक किला मैदान में झंडोत्तोलन किया है. इस दौरान डीएम ने लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और जिले में बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया है. पढ़िए पूरी खबर...

बक्सर: पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day Celebration)धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के बक्सर जिले में डीएम (73rd Republic Day Celebration In Buxar) अमन समीर ने (DM Aman Samir hoisted flag in Buxar) ऐतिहासिक किला मैदान में तिरंगा फहराया. इस दौरान डीएम ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी. गणतंत्र दिवस पर किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम के दौरान डीएम ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कर शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय पर्व मनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2022: सारण में धूमधाम से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस, राजेंद्र स्टेडियम में आयुक्त ने फहराया तिरंगा

जिले के ऐतिहासिक किला मैदान में जिलाधिकारी ने झंडोतोलन के बाद कहा कि, विकास की राह पर बक्सर निरंतर आगे बढ़ रहा है. जिलेवासियों की साहयोग से कोरोना की तीसरी लहर से भी बक्सर जीतेगा. जिलाधिकारी अमन समीर ने 73वें गणतंत्र दिवस की जिलेवासियों को बधाई दी और कहा कि लोगों को अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए. जो मूल कर्तव्य है उसका ध्यान रखते हुए सभी नागरिक को दायित्व का निर्वहन करना चाहिए.

73वें गणतंत्र दिवस पर डीएम ने लोगों को दी बधाई

झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान डीएम ने बताया कि, जिले में तेजी से विकास हो रहा है और बक्सर जिला नई कृतिमान स्थापित करने में अग्रसर है. कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दिया है. जिससे निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट, आरटीपीसीआर लैब, सिटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन काम करना शुरू कर दिया है. जिससे जिले में लोगों को कोरोना से लड़ाई में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2022: मुंगेर के पोलो मैदान में 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डीएम ने फहराया तिरंगा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.