ETV Bharat / state

बक्सर: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में 11 लाख से अधिक की लूट, 3 की संख्या में थे अपराधी

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 5:13 PM IST

मैनेजर जयशंकर चौबे ने बताया कि पहले एक व्यक्ति ने पिस्टल दिखाकर सभी कर्मचारियों को रूम में ले जाकर बंद कर दिया. इसके बाद बैंक से 11 लाख 38 हजार 400 रुपये की लूट को अंजाम दिया.

buxar
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लाखों की लूट

बक्सर: जिले में इन दिनों अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है. बेखौफ अपराधी आए दिन लूट, चोरी, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. ताजा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़का गांव सोनबरसा का है. जहां तीन अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 11 लाख 38 हजार 400 रुपये लूटकर फरार हो गए.

कर्मचारियों को अलग रूम में किया बंद
बता दें कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर बैंक में मौजूद बबिता कुमारी ने बताया कि वहां पहुंची तो गेट पर ताला लगा था. जिसके बाद वह गेट पर ही इंतजार करने लगी. तभी नकाब पहने तीन शख्स अंदर से निकले जिनके हाथ में एक थैला था. वहीं, बैंक लूट की जानकारी देते हुए बैंक के मैनेजर जयशंकर चौबे ने बताया कि पहले एक व्यक्ति ने पिस्टल दिखाकर सभी कर्मचारियों को रूम में ले जाकर बंद कर दिया. इसके बाद बैंक से 11 लाख 38 हजार 400 रुपये की लूट को अंजाम दिया.

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लाखों की लूट

बैंक की सुरक्षा में हुई चूक
मैनेजर जयशंकर चौबे ने बताया कि जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर सोनबरसा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सुरक्षा के नाम पर केवल एक महिला चौकीदार की तैनाती है. घटना के वक्त वह भी बैंक में मौजूद नहीं थी. उन्होंने इस घटना की वजह बैंक की सुरक्षा में चूक को बताया है. वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

Intro:बक्सर औधोगिक थाना क्षेत्र के सोनबरसा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से दिन दहाड़े 11 लाख की लूट ,बैंक मैनेजर ने माना, सुरक्षा में हुई है,चूक।


Body:बक्सर में अपराधियों का हौशला बुलन्द,दिनदहाड़े दक्षिण ग्रामीण बैंक से लूट ली 11 लाख 38 हजार 400 दिन के 11 बजे की है, वरदात



बक्सर-बक्सर में इन दिनों अपराधियो का हौशला बुलंद है,बेखौफ अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने में गुरेज नही कर रहे है,ताजा मामला औधोगिक थाना क्षेत्र के बड़का गांव सोनबरसा की है,जंहा तीन की संख्या में पहुचे अपराधियो ने दिन के 11 बजे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 11 लाख 38 हजार 400 रुपये की लूट कर आराम से निकल गए


V1-दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से दिन दहाड़े हुई लूट को लेकर बैंक में मौजूद प्रत्यक्ष दर्शी बबिता कुमारी ने बताया कि मैं बैंक पहुची तो बैंक के मुख्य गेट पर ताला बंद था जिसके बाद मैं गेट पर ही इंतजार करने लगी तभी नकाब पहने तीन लोग अंदर से निकले एक ने चश्मा पहन रखा था ,जबकि एक व्यक्ति के हाथ मे झोला था।

byte-बबिता कुमारी प्रत्यक्ष दर्शी


V2-वही बैंक लूट की जनकारी देते हुए बैंक के मैनेजर जयशंकर चौबे ने बताया कि पहले एक व्यक्ति ने हमपर पिस्टल सटाकर सभी कर्मचारियों को रूम में ले जाकर बन्द कर दिया ,और बैंक से 11 लाख 38 हजार 400 रुपये लूट ली किसी को कुछ सोचने का मौका नही दिया,बैंक की सुरक्षा में चूक हुई है।

byte- जयशंकर चौबे बैंक मैनेजर

V3-जिलां मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर सोनबरसा में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सुरक्षा के नाम पर केवल एक महिला चौकिदार की तैनाती है,घटना के वक्त वह भी बैंक में मौजूद नही थी,हलाकि इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।


Conclusion:गौरतलब है,की दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना से आस पास के लोगो भी अनजान रहे लूट की घटना के वक्त भी न तो बैंक का एलार्म बजी और न ही आस पास के लोगो को इसकी जनकारी हुई।हलाकि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.