ETV Bharat / state

हार्डकोर महिला नक्सली को पुलिस ने शादी के मंडप से किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:46 AM IST

नक्सल गतिविधियों में शामिल पुष्पा उर्फ गौरी को सीआरपीएफ की टीम ने शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया है. वो कई नक्सली घटना में शामिल रही है.

महिला नक्सली पुष्पा उर्फ गौरी
महिला नक्सली पुष्पा उर्फ गौरी

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर जंगल में नक्सली मूवमेंट की चर्चित चेहरा पुष्पा उर्फ गौरी को सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन ने शादी के मंडप से गिरफ्तार किया है. उस पर गया और औरंगाबाद जिले में 7 से 8 वारदातों में शामिल रहने का आरोप है. वहीं, गांव में दहशत का माहौल हो गया है.

भाकपा माओवादी के सक्रिय दस्ता की सदस्य पुष्पा उर्फ गौरी को सीआरपीएफ की टीम ने शादी के मंडप से गिरफ्तार किया. पुष्पा जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के लँगूराही गांव के रामसूचित सिंह भोक्ता की बेटी है. पुष्पा को गुरुवार को कोबरा 205 और 153 सीआरपीएफ और एएसपी अभियान औरंगाबाद के नेतृत्व में अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है. ये कई बड़ी घटना में शामिल रही है.

पुष्पा शादी करना चाहती थी
साल 2017 में आमस सोलर प्लांट ब्लास्ट, सुदी बिगहा की घटना सहित औरंगाबाद, गया में लगभग 7 से 8 नक्सल मामले में पुष्पा उर्फ गौरी पर केस दर्ज है. पुष्पा नक्सल अभियान का बड़ा नेता संदीप यादव की टीम में इंसास राइफल लेकर चलती थी. संगठन की वो भरोसेमंद थी. नक्सल गतिविधियों में शामिल पुष्पा उर्फ गौरी अब नक्सल गतिविधि को छोड़ना चाहती थी. शादी करके घर बसाना चाहती थी. इसके लिए वो शादी कर रही थी. लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त में आ ही गई.

दोनों हाथों से चलाती थी इंसास और एके-47
पुष्पा उर्फ गौरी का नक्सल मूवमेंट में बड़ा नाम था. वो दोनों हाथों से हथियार चलाने में माहिर थी. इंसास और एके-47 जैसे राइफल आसानी से चलाती थी. उसकी इस खूबी की वजह से ही उसका संगठन में कद बढ़ गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.