ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:10 PM IST

औरंगाबाद
औरंगाबाद

औरंगाबाद जिले के डिहुरी गांव में तालाब की उड़ाही में अनियमितता बरते जाने के खिलाफ ग्रामीणो ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन इस पर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

औरंगाबाद: जिले के डिहुरी गांव में जल जीवन हरियाली योजना के तहत कराई गयी तालाब की उड़ाही में अनियमितता बरते जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: अग्निकांड पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण

ग्रामीणों ने जताया विरोध
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने मात्र 4 से 5 फीट ही मिट्टी की कटाई की है, जबकि एग्रीमेंट के मुताबिक 8 फीट मिट्टी की कटाई की जानी थी. इसके अलावा सिंचाई के लिए जो भी नाले इसमें बिठाये गए थे, उन सभी नालों को उखाड़ दिया गया और उसे फिर से नहीं लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: नौनेर गांव के 18 घरों में लगी आग, 10 वर्षीय बच्ची की झुलसकर मौत

अधिकारियों से की शिकायत
इसकी शिकायत उन्होंने तमाम संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन इस पर किसी ने आजतक कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर पैसों के बंदरबांट करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.