ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सदर अस्पताल से विभिन्न केंद्रों पर भेजी गई वैक्सीन, 16 जनवरी को टीकाकरण

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:33 PM IST

16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में वैक्सीनेशन के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं.

वैक्सीन
वैक्सीन

औरंगाबाद: सदर अस्पताल स्थित क्षेत्रीय भण्डार गृह से जिले के विभिन्न 6 टीका केंद्रों तक वैक्सीन भेज दी गई है. इस स्टोरेज सेंटर से जुड़े अरवल, कैमूर, रोहतास और गया जिलों के लिए वैक्सीन को शनिवार को ही रवाना कर दिया गया था. जबकि शुक्रवार को जिले के विभिन्न चिन्हित टीका केंद्रों के लिए वैक्सीन लेने पहुंचे हैं.

टीकाकरण के लिए बनाए गए 6 केंद्र
मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यनारायण ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. टीकाकरण को लेकर पूरे जिले में 6 केंद्र बनाए गए हैं.

aurangabad
वैक्सीनेशन की तैयारी

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
बता दें कि वैक्सीनेशन के इच्छुक लोगों को कोविड नाम के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक कुल 9766 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिन्हे प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दिया जाना है. उन्होंने टीकाकरण की प्रक्रिया की भी जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.