ETV Bharat / state

Aurangabad News: आज से 30 जनवरी तक चलेगा सूर्य महोत्सव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 11:56 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 9:11 AM IST

औरंगाबाद में होगा सूर्य महोत्सव
औरंगाबाद में होगा सूर्य महोत्सव

औरंगाबाद में सूर्य महोत्सव का आयोजन (Surya Mahotsav will be organized in Aurangabad) होगा. इसको लेकर जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने देव थाना परिसर में सूर्य महोत्सव 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सूर्यनगरी देव (Suryanagari Dev in Aurangabad) में बिहार सरकार ने तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन किया है. इस आयोजन का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) करेंगे. उनके साथ प्रभारी मंत्री आलोक मेहता भी होंगे. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य और पूजा चटर्जी अपनी प्रस्तुति देंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गीत-संगीत के अलावे खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. इसको लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन

'28 जनवरी से 30 जनवरी 2023 तक सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा किया जाएगा. उक्त कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुति दिया जाना है. इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों की आने की संभावना है. जिसके कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही गश्ती दल को सतत निगरानी रखते हुए लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया.' - सौरभ जोरवाल, डीएम

औरंगाबाद में सूर्य महोत्सव का आयोजन : औरंगाबाद डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया की उक्त अवसर पर वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया है. एवं वीवीआईपी के लिए जिला परिषद डाक बंगला को सेफ हाउस के रूप में चिन्हित किया गया है. पूरे कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहेंगे. कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन औरंगाबाद को इस अवसर पर पर्याप्त एंबुलेंस एवं चिकित्सक दल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया.

महोत्सव को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक : सूर्य महोत्सव के आयोजन को लेकर डीएम ने बताया की अग्निशाम अधिकारी औरंगाबाद को इस अवसर पर अग्निशाम की दो यूनिट गाड़ियां कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया. इस समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, डीएसपी मुख्यालय नभ वैभव, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

Last Updated :Jan 28, 2023, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.