ETV Bharat / state

झारखंड से वाराणसी पहुंचाई जा रही थी अफीम की खेप, औरंगाबाद में दबोचा गया तस्कर

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 8:14 PM IST

बिहार में उत्पाद विभाग ने नशे को सौदागरों पर नकेल कसनी शुरू (Opium Dealers In Aurangabad ) कर दी है. तस्कर बस के जरिए झारखंड के गुमला से वाराणसी अफीम लेकर जा रहा था. लेकिन तभी चेकिंग हो गई. तस्कर रंगे हाथ पकड़े गए.

औरंगाबाद में दबोचा गया तस्कर
झारखंड से वाराणसी पहुंचाई जा रही थी अफीम की खेप

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में नशे के सौदागर (Opium Dealers In Aurangabad) के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई जारी है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने अफीम तस्कर को बड़ी खेप के साथ दबोचा है. तस्कर बस के जरिए झारखंड के गुमला से वाराणसी की ओर जा रहा था. टीम ने जब सघन जांच की तो आरोपी तस्कर के पास से 5.9 किलो अफीम बरामद हुई. पकड़ी गए अफीम की कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी का बेटा बन गया अंतरराष्ट्रीय ड्रग पैडलर, बिहार पुलिस ने दबोचा

बताया जा रहा है कि आरोपी तस्कर अरविंद ट्रैवल्स की बस में सवार था. उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही वो भागने लगा. मौके पर तैनात जवानों ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसना अपना नाम भूपेंद्र कुमार ठाकुर बताया. आरोपी तस्कर झारखंड के पलामू जिले के गिटार गांव का रहने वाला है. जबकि मुख्य कारोबारी राकेश कुमार पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. औरंगाबाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

देखें रिपोर्ट.

इस मामले में उत्पाद विभाग ने बताया कि आरोपी अफीम की डिलेवरी औरंगाबाद में करने वाला था. उत्पाद निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उनकी टीम ने तस्कर को एरका चेक पोस्ट पर ही आरोपी को दबोच लिया था. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार शराब, गांजा व अफीम के खिलाफ छापेमारी की जा रही हैं.इस अभियान में मनोज कुमार सिंह, हैदर अली सहित अन्य लोग शामिल थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.