ETV Bharat / state

70 साल से सड़क को तरस रहा था ये गांव, CM के दौरे पर 4 दिन में बनी पक्की सड़क

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 4:41 AM IST

70 साल में जो सड़क नहीं बनी. सीएम के दौरे के कारण वह सड़क पिछले चार दिनों में बनकर तैयार हो गई. इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी सीएम की आंख में धूल झोंक रहे हैं.

cm visit
cm visit

औरंगाबाद: जिले के अधिकारी विकास के नाम पर सीएम नीतीश कुमार की आंख में धूल झोंक रहे हैं. मामला चिल्हकी अम्बा गांव का है. जहां पिछले 70 साल से पक्की सड़क नही बनी थी. वहीं, सीएम के दौरे की खबर सुन यहां के अधिकारियों नें चार दिनों में पक्की सड़क बनवा डाली. सड़क बनने से ग्रामीणों में खुशी जरुर है. लेकिन अधिकारियों की इस हरकत के बाद उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

cm visit
स्ट्रॉबेरी की खेती

आनन-फानन में किया गया सड़क निर्माण
पक्की सड़क बनने के बाद ग्रामीणों मे खुशी की लहर है. लेकिन उनका कहना है कि उनके गांव में आने-जाने के लिए आजादी के बाद से अभी तक कच्चा
रास्ता ही था. कच्चे रास्ते से ही ग्रामीण आवाजाही करते थे. बरसात के दिनों में आना-जाना और भी मुश्किल हो जाता था. ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक अधिकारियों को उनकी समस्या नहीं दिखी. लेकिन अधिकारियों को सीएम के आने की खबर मिली तो आनन-फानन में पक्की सड़क बना डाली.

सीएम के दौरा से पहले पूरा हुआ सड़क निर्माण का कार्य

ग्रामीणों से नहीं मिले सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणद दौरास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन सीएम ने किसी से कोई मुलाकात नहीं की, जिसके कारण ग्रामीण उत्तेजित दिखे. मुख्यमंत्री से ना मिल पाने का गुस्सा उनके चेहरे पर साफ दिखा रहा था. वहीं, इस दौरान सीएम ने मीडिया से भी बात नहीं की.

Intro:संक्षेप- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान जिले के चिल्हकी बिगहा गांव पहुंचे। गांव का सम्पर्क पथ पिछले 70 सालों से कच्ची था। लेकिन दो दिन में ही पक्कीकरण कर दिया गया।
BH_AUR_02_CM NEW ROAD_VIS_BYTE_2019_7204105
औरंगाबाद-
जिले में मुख्यमंत्री की बहुप्रचारित जल जीवन हरियाली योजना के तहत औरंगाबाद के चिल्हकी बिगहा अम्बा गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री के इस दौरे का फायदा यह हुआ कि जिस गांव में आजादी के 70 सालों में जो सड़क नहीं बनी थी वहां पिछले चार दिन में बन गए।


Body:बिहार सरकार की बहुप्रतीक्षित जल जीवन हरियाली यात्रा मंगलवार को औरंगाबाद जिले के चिल्हकी अम्बा गांव में पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचकर स्ट्रॉबेरी की खेती देखी। स्ट्रॉबेरी की खेती देखने के बाद मुख्यमंत्री खेती करने वाले किसानों से मिले। किसानों से मिलने के अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दौरास्थल पर बनाए गए कृषि विभाग, पशुपालन विभाग और जीविका विभाग के स्टॉल को भी देखा।

70 सालों में पहली बार बनी सड़क
गांव के निवासी ही बहुत खुश हैं । उनका कहना है कि उनके गांव में आने जाने के लिए आजादी के बाद से अभी तक रास्ता कच्चा ही था। कच्चे रास्ते से ही ग्रामीण आवाजाही करते थे। बरसात के दिनों में आना जाना और भी मुश्किल हो जाता था। ग्रामीण बताते हैं कि सड़क न होने के कारण वे बहुत ही कष्ट में थे। ग्रामीण इस बात से बहुत खुश हैं कि मुख्यमंत्री के दौरा की खबर सुनते ही आनन-फानन में अधिकारियों ने सड़क को पक्कीकरण करा दिया। सिर्फ सड़क ही नहीं बिजली का नंगा तार था उसे बदलकर कवर वाला तार लगाया गया है। इसके अलावा नया तालाब भी खोदा गया है जिसके किनारे पर मुख्यमंत्री ने पौधारोपण किया।

ग्रामीणों से नहीं की मुलाकात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे लेकिन मुख्यमंत्री ने किसी से कोई मुलाकात नहीं की। जिसके कारण ग्रामीण उत्तेजित भी थे और मुख्यमंत्री से ना मिल पाने का गुस्सा दिखा रहे थे। मुख्यमंत्री ने मीडिया से भी कोई बात नहीं की।



Conclusion:जल, जीवन हरियाली योजना का जिले में काफी प्रचार हुआ था। जिससे लोग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे थे। लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से कोई रिस्पॉंस नहीं मिलने से नाराज थे। बहरहाल दौरा शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.