औरंगाबादः हाईवा चोरी मामले में पुलिस को मिली सफलता, चोर सहित गाड़ी बरामद

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 12:47 PM IST

​​​​​​​दाउदनगर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष ने बताया कि हाईवा चोरी की इस घटना में सात चोर शामिल थे. जिसमें से 5 को जेल भेजा जा चुका है, बाकि की तलाश जारी है.

औरंगाबादः जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई हाईवा को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दरअसल पिछले दिनों पुलिस ने बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव निवासी अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना राय को अरवल से गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर हाईवा को दुमका से बरामद किया गया है. साथ ही मौके से चोरी में शामिल जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखी कुंडी निवासी अशोक जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हाईवा हुई थी चोरी
गिरफ्तार बदमाशों ने पुछताछ में हाईवा चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बता दें कि 19 अक्टूबर की रात शमशेर नगर से बैजनाथ निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की हाईवा बीआर 26 एफ 9275 की बदमाशों ने चोरी कर ली थी. जिसकी प्राथमिकी प्रवीण कुमार के बयान पर थाने में दर्ज कराई गई थी.

ये भी पढ़ेंः हाजीपुर: सोना लूटकांड पर एक्शन में पुलिस, आलाधिकारियों ने की हाई लेवल मीटिंग

एफआईआर के बाद जांच में जुटी थी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाईवा चोरी में संलिप्त चोर एक दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए अरवल जिले में साजिश रच रहे हैं. दाउदनगर थाना के एएसआई चंद्रशेखर भगत के नेतृत्व में पुलिस अरवल गई और वहां की पुलिस की मदद से किंजर से अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना राय को गिरफ्तार कर ली.

हाईवा चोर गिरफ्तार

पुलिस को मिली सफलता
दाउदनगर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष दिनेश महतो ने बताया कि हाईवा चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में सात सदस्य शामिल थे. जिनमें से दो बदमाशों को दाउदनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीन अपराधियों को अरवल जिले के किंजर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया है. शेष दो की गिरफ्तारी के लिए प्रयास की जा रही है.

Intro:bh_au_02_Do_ apraadhi_girftar_vis_byte_pkg_bh1003
एंकर:- औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र पुलिस ने हाईवा वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित लखी कुंडी निवासी अशोक जायसवाल एवं बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थानाक्षेत्र रानी गांव निवासी अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना राय को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर हाईवा को भी दुमका से ही बरामद कर लिया गया है।Body:V.o.1गौरतलब है कि गिरफ्तार अपराधियों ने हाइवा चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और चोरी की इस घटना का उद्भेदनकर लिया गया है।19-20 अक्टूबर की रात्रि में दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर से बैजनाथ निर्माण प्राइवेट लिमिटेड की हाईवा वाहन बीआर 26 एफ 9275 की चोरी कर ली गई थी,जिसकी प्राथमिकी शमशेर नगर निवासी प्रवीण कुमार द्वारा दर्ज करायी गई थी ।पुलिस को 21 नवंबर को एक अपराधी के अरवल जिले के किंजर में होने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद दाउदनगर थाना के एएसआई चंद्रशेखर भगत के नेतृत्व में पुलिस ने अरवल जिले के किंजर में पहुंचकर अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना राय को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद 22 नवंबर को दुमका से अशोक जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है।Conclusion:V.o.2 औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष दिनेश महतो ने बताया कि हाईवा चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में सात सदस्य हैं जिनमें से तीन अपराधी अरवल जिले के किंजर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.अब दाउदनगर पुलिस द्वारा दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है .अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने हाइवा वाहन चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया है कि चोरी के वाहन को खपाने का कार्य इनके द्वारा किया जाता रहा है. दोनों का कोई अपराधिक इतिहास नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि वाहन मालिक एवं आम जनता के सहयोग से पुलिस ने वाहन चोरी की इस घटना का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
1.बाईट:- दिनेश महतो, थानाध्यक्ष दाउदनगर औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.